भोरंज/हमीरपुर: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने जिला परिषद चुनाव में प्रत्याशियों के चयन हेतु चयन समिति का गठन किया है. समिति में ब्लॉक अध्यक्ष बनियाल के अलावा पूर्व अध्यक्ष राजीव लाल मैहर, पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र पठानिया, पूर्व अध्यक्ष वतन सिंह डोगरा, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रोशन लाल शर्मा और जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव धर्म सिंह ठाकुर बनाए गए हैं.
समिति करेगी जिला परिषद के प्रत्याशियों का चयन
चयन समिति 22 तारीख तक जिला परिषद के प्रत्याशियों का चयन करेगी. सभी इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन 22 तारीख तक इस कमेटी के पास जमा करवाएंगे. इसी संदर्भ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने जिला परिषद चुनावों के प्रचार हेतु प्रचार समिति की भी घोषणा की है.
प्रचार समिति में ये नाम शामिल
सुरेश कुमार, रमेश डोगरा, प्रेम कौशल, राजीब लाल मैहर, रामचंद्र पठानिया, उषा बनियाल, वतन सिंह डोगरा, चमनलाल शर्मा, अतुल कडोता, बलविंदर सिंह बबलू, धर्म सिंह ठाकुर, कैप्टन ज्ञान चंद राणा, कांता पठानिया, बीना देवी, किशोरी लाल शर्मा, रोशन लाल शर्मा, नरेश ठाकुर, गरीब दास, राजीव राणा, राकेश गोल्डी, दीपचंद, अंकुश सैनी, प्रवेश ठाकुर, संगीता शर्मा शामिल किए गए हैं.
कांग्रेस पार्टी ने कसी कमर
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने कमेटी का गठन करके अपनी मंशा जाहिर कर दी है की चुनावों को लेकर पार्टी कितनी क्रियाशील है और आने वाले जिला परिषद व पंचायत चुनावों में सोच समझ कर अपने प्रत्याशी उतार रही है.