पालमपुर: पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व विख्यात बिलिंग घाटी में दुनिया भर से रोमांच के शौकीन जुटते हैं. हालांकि कई बार सैलानी और पायलट लापरवाही के चलते यहां अपनी जान भी गवां बैठते हैं. ऐसा ही एक हादसा रविवार को हुआ जहां पैराग्लाइडिंग के दौरान को-पायलट गिर गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार रविवार को टेंडम फ्लाइट के दौरान पायलट के साथ बैठा को-पायलट गिर गया. हादसे में को-पायलट की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने रविवार देर शाम शव को जंगल में ढूंढ निकाला, जबकि दूसरा पायलट सुरक्षित है. मृतक की पहचान अक्षय (24) निवासी बरोट के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि जैसे ही पैराग्लाइडर ने उड़ान भरी तो तेज हवा के चलते उसकी दिशा बदल गई और उनका रुख बिलिंग के पीछे वाली पहाड़ियों की तरफ हो गया. ऐसे में संतुलन खोने के कारण को-पायलट बेकाबू होकर गिर गया. दोनों युवक उड़ान की ट्रेनिंग ले रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम बिलिंग पहुंची. वहीं, बैजनाथ से पुलिस दल भी पहुंचा. थाना प्रभारी चिंतराम शर्मा ने बताया अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू टीम को दिक्कत आई, लेकिन अक्षय के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: जल्द पूरी होगी गग्गल एयरपोर्ट के लिए भूमि चयन की प्रकिया, डीसी ने कही ये बात