ETV Bharat / state

बीड़ बिलिंग में ट्रेनिंग के दौरान हादसा, को-पायलट की गिरने से मौत

विश्व विख्यात बीड़ बिलिंग घाटी में को-पायलट की गिरने से मौत हो गई. मृतक (अक्षय) का शव देर शाम पुलिस ने पहाड़ियों से निकाला वहीं, दूसरा पायलट सुरक्षित है.

http://10.10.50.70:6060//finalout1/himachal-pradesh-nle/thumbnail/10-February-2020/6020318_971_6020318_1581315904178.png
ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 12:22 PM IST

पालमपुर: पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व विख्यात बिलिंग घाटी में दुनिया भर से रोमांच के शौकीन जुटते हैं. हालांकि कई बार सैलानी और पायलट लापरवाही के चलते यहां अपनी जान भी गवां बैठते हैं. ऐसा ही एक हादसा रविवार को हुआ जहां पैराग्लाइडिंग के दौरान को-पायलट गिर गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार रविवार को टेंडम फ्लाइट के दौरान पायलट के साथ बैठा को-पायलट गिर गया. हादसे में को-पायलट की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने रविवार देर शाम शव को जंगल में ढूंढ निकाला, जबकि दूसरा पायलट सुरक्षित है. मृतक की पहचान अक्षय (24) निवासी बरोट के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि जैसे ही पैराग्लाइडर ने उड़ान भरी तो तेज हवा के चलते उसकी दिशा बदल गई और उनका रुख बिलिंग के पीछे वाली पहाड़ियों की तरफ हो गया. ऐसे में संतुलन खोने के कारण को-पायलट बेकाबू होकर गिर गया. दोनों युवक उड़ान की ट्रेनिंग ले रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम बिलिंग पहुंची. वहीं, बैजनाथ से पुलिस दल भी पहुंचा. थाना प्रभारी चिंतराम शर्मा ने बताया अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू टीम को दिक्कत आई, लेकिन अक्षय के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: जल्द पूरी होगी गग्गल एयरपोर्ट के लिए भूमि चयन की प्रकिया, डीसी ने कही ये बात

पालमपुर: पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व विख्यात बिलिंग घाटी में दुनिया भर से रोमांच के शौकीन जुटते हैं. हालांकि कई बार सैलानी और पायलट लापरवाही के चलते यहां अपनी जान भी गवां बैठते हैं. ऐसा ही एक हादसा रविवार को हुआ जहां पैराग्लाइडिंग के दौरान को-पायलट गिर गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार रविवार को टेंडम फ्लाइट के दौरान पायलट के साथ बैठा को-पायलट गिर गया. हादसे में को-पायलट की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने रविवार देर शाम शव को जंगल में ढूंढ निकाला, जबकि दूसरा पायलट सुरक्षित है. मृतक की पहचान अक्षय (24) निवासी बरोट के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि जैसे ही पैराग्लाइडर ने उड़ान भरी तो तेज हवा के चलते उसकी दिशा बदल गई और उनका रुख बिलिंग के पीछे वाली पहाड़ियों की तरफ हो गया. ऐसे में संतुलन खोने के कारण को-पायलट बेकाबू होकर गिर गया. दोनों युवक उड़ान की ट्रेनिंग ले रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम बिलिंग पहुंची. वहीं, बैजनाथ से पुलिस दल भी पहुंचा. थाना प्रभारी चिंतराम शर्मा ने बताया अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू टीम को दिक्कत आई, लेकिन अक्षय के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: जल्द पूरी होगी गग्गल एयरपोर्ट के लिए भूमि चयन की प्रकिया, डीसी ने कही ये बात

Intro:पालमपुर-पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व विख्यात घाटी बिलिंग में दुनिया भर से रोमांच के शौकीन जुटते हैं। हालांकि कई बार सैलानी और पायलट हवा के प्रतिकूल रुख या अपनी ही लापरवाही के चलते यहां अपनी जान भी गंवा बैठते है। ऐसा ही एक हादसा रविवार को पेश आया, जब एक नौजवान पैराग्लाइडिंग के दौरान गिर गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने रविवार देर शाम को अंधेरा होने के बावजूद शव को जंगल में ढूंढ निकाला, जबकि दूसरा पायलट सुरक्षित है। Body:जानकारी के अनुसार रविवार को टेंडम फ्लाइट के दौरनान पायलट के साथ बैठा को-पायलट गिर गया। इस हाइसे में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अक्षय (24) निवासी बरोट के रूप में हुई है, जबकि पायलट सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि रविवार को जैसे ही उन्होंने बिलिंग से उड़ान भरी तो हवा के दबाव के कारण उनकी दिशा बदल गई और उनका रुख बिलिंग के पीछे वाली पहाडि़यों की तरफ हो गया। ऐसे में संतुलन खोने के कारण को-पायलट बेकाबू होकर गिर गया। हादसे में को-पायलट अक्षय ग्लाइडर से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिली है कि दोनों युवक उड़ान की ट्रेनिंग ले रहे थे तथा दोनों ही छोटा भंगाल घाटी के  रहने वाले थे। हादसे की सूचने मिलते ही रेस्क्यू टीम बिलिंग की तरफ रवाना हो गई। वहीं, बैजनाथ से पुलिस दल भी रवाना हो गया है। Conclusion:उधर, थाना प्रभारी चिंत राम शर्मा ने बताया कि अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू टीम को दिक्कत आ रही थी, मगर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अक्षय के शव को ढूंढ निकाला, वहीं दूसरे पायलट को भी रेस्क्यू कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.