धर्मशाला : प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिला कांगड़ा में कोविड-19 के चलते ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं, जिनमें होम क्वारंटाइन किए गए व्यक्ति नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिससे पूरा परिवार और आस-पड़ोस के लोग भी संक्रमित हो गए हैं. वहीं, लोग अब सावधानियां भी कम बरतने लगे हैं. जिससे कि संक्रमण का खतरा अब और ज्यादा बढ़ गया है.
यह बात सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बुधवार को प्रेसवार्ता में कही. सीएमओ ने कहा कि कांगड़ा जिले के नूरपुर उपमंडल के पंजेहड़ा गांव में एक साथ संक्रमित 34 मरीजों की प्रशासन जानकारी जुटा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमित मरीजों के समारोह में शामिल होने के बाद वायरस की चपेट में अन्य लोग आए हैं.
ये भी पढ़ें : हिमाचल में कोरोना से 18वीं मौत, चंबा की 48 वर्षीय महिला ने धर्मशाला में तोड़ा दम
ये भी पढ़ें : CBI करेगी सुशांत केस की जांच, कंगना ने SC के फैसले का किया स्वागत