ETV Bharat / state

'न तो बजट और न ही कर्मचारी फिर भी खोल दिए संस्थान, जयराम सरकार ने किया है अपराध' - CM Sukhu attacks jairam thakur

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सीएम बनने के बाद वह पहली बार जिला कांगड़ा के दौरे पर हैं. धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में आभार रैली में पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. वहीं, सीएम ने भी जनता का आभार जताया. वहीं, इस दौरान उन्होंने पूर्व की जयराम सरकार पर भी खूब हमला बोला. (Jan Aabhar Rally Dharamshala)

CM Sukhvinder Singh Sukhu
CM Sukhvinder Singh Sukhu
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 6:40 PM IST

धर्मशाला में आभार रैली में सीएम सुक्खू

कांगड़ा: धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में आभार रैली के दौरान सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व भाजपा व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्लान की गई कहानियों से राजनीति को नहीं बदला जा सकता. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 9 महीने में 900 संस्थान बिना बजट और कर्मचारियों खोल दिए जोकि हिमाचल की जनता के साथ एक धोखा ही नहीं बल्कि अपराध है. (CM Sukhu reached Dharamshala) (CM Sukhu attacks jairam thakur)

उन्होंने कहा कि 75 वर्षों में भी एक साथ इतने संस्थान नहीं खोले गए. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि हमारी सरकार बजट और अधिकारी और कर्मचारियों के साथ संस्थान खोलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए 9 महीनों में 900 संस्थान खोल दिए बावजूद इसके लोगों ने भाजपा को प्रदेश में पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जहां पर आवश्यकता होगी वहां पर जरूरत के हिसाब से संस्थानों को खुलेगी.

Cm Sukhvinder singh Sukhu
धर्मशाला में आभार रैली में सीएम सुक्खू

मुख्यमंत्री ने विशाल जन आभार रैली में कांगड़ा की जनता का विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत के लिए आभार जताया. जोरावर स्टेडियम में जन आभार रैली में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पहली कैबिनेट बैठक पूरे मंत्रिमंडल के साथ होगी. जल्द मंत्रिमंडल का गठन होगा.

वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पहुंचने पर लोगों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी तजिंदर सिंह बिट्टू भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री के रूप में 11 दिसंबर, 2022 को शपथ ग्रहण करने के उपरांत सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का जिला कांगड़ा का यह पहला दौरा है. (Jan Aabhar Rally Dharamshala)

धर्मशाला पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांगड़ा के लोगों द्वारा दिए गए भारी जनादेश का मैं सम्मान करता हूं और उनका सदैव आभारी रहूंगा. उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि जिले के हर क्षेत्र का समग्र और संतुलित विकास सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. पुलिस लाइन से ‘जन आभार रैली’ स्थल जोरावर स्टेडियम, धर्मशाला तक हजारों की संख्या लोगों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस अवसर पर प्रो-टेम स्पीकर चंद्र कुमार, विधायकगण, जिले के अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों के आए लोग मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: CM सुक्खू की रैली में IPS अफसर की मौत, ड्यूटी पर तैनात थे साजु राम राणा, अचानक रुकी दिल की धड़कन

धर्मशाला में आभार रैली में सीएम सुक्खू

कांगड़ा: धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में आभार रैली के दौरान सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व भाजपा व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्लान की गई कहानियों से राजनीति को नहीं बदला जा सकता. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 9 महीने में 900 संस्थान बिना बजट और कर्मचारियों खोल दिए जोकि हिमाचल की जनता के साथ एक धोखा ही नहीं बल्कि अपराध है. (CM Sukhu reached Dharamshala) (CM Sukhu attacks jairam thakur)

उन्होंने कहा कि 75 वर्षों में भी एक साथ इतने संस्थान नहीं खोले गए. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि हमारी सरकार बजट और अधिकारी और कर्मचारियों के साथ संस्थान खोलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए 9 महीनों में 900 संस्थान खोल दिए बावजूद इसके लोगों ने भाजपा को प्रदेश में पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जहां पर आवश्यकता होगी वहां पर जरूरत के हिसाब से संस्थानों को खुलेगी.

Cm Sukhvinder singh Sukhu
धर्मशाला में आभार रैली में सीएम सुक्खू

मुख्यमंत्री ने विशाल जन आभार रैली में कांगड़ा की जनता का विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत के लिए आभार जताया. जोरावर स्टेडियम में जन आभार रैली में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पहली कैबिनेट बैठक पूरे मंत्रिमंडल के साथ होगी. जल्द मंत्रिमंडल का गठन होगा.

वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पहुंचने पर लोगों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी तजिंदर सिंह बिट्टू भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री के रूप में 11 दिसंबर, 2022 को शपथ ग्रहण करने के उपरांत सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का जिला कांगड़ा का यह पहला दौरा है. (Jan Aabhar Rally Dharamshala)

धर्मशाला पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांगड़ा के लोगों द्वारा दिए गए भारी जनादेश का मैं सम्मान करता हूं और उनका सदैव आभारी रहूंगा. उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि जिले के हर क्षेत्र का समग्र और संतुलित विकास सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. पुलिस लाइन से ‘जन आभार रैली’ स्थल जोरावर स्टेडियम, धर्मशाला तक हजारों की संख्या लोगों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस अवसर पर प्रो-टेम स्पीकर चंद्र कुमार, विधायकगण, जिले के अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों के आए लोग मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: CM सुक्खू की रैली में IPS अफसर की मौत, ड्यूटी पर तैनात थे साजु राम राणा, अचानक रुकी दिल की धड़कन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.