धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 14 मार्च रविवार को जवाली हल्के को करोड़ों रुपयों की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री पहले नगरोटा सूरियां में डिग्री कॉलेज के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे और पांच करोड़ 25 लाख रुपये अनुमानित लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की आधारशिला रखेंगे.
पढ़ें: हिमाचल में साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ा! साल 2020 में कुल 3843 शिकायतें दर्ज
पुलिस चौकी भवन की भी आधारशिला रखेंगे मुख्यमंत्री
इसके अलावा जवाली विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपयों से बनने वाली प्रस्तावित सड़कों व जलशक्ति विभाग की पेयजल योजनाओं सहित पुलिस चौकी भवन की भी आधारशिला रखेंगे. जवाली में डिग्री कॉलेज भवन की आधारशिला भी रखेंगे. मुख्यमंत्री ज्वाली हल्के की कोटला, जवाली व नगरोटा सूरियां में करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले निर्माण कार्यों की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री नगरोटा सूरियां में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हेलिकॉप्टर से नगरोटा सूरियां के दशहरा ग्राउंड में पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से वन तुंगली गांव में बने राजकीय डिग्री कॉलेज भवन का उद्घाटन करेंगे.
तुंगली कॉलेज का इंतजार होगा खत्म
पिछले दो सालों से तुंगली डिग्री कॉलेज भवन उद्घाटन की राह देख रहा था. उद्घाटन न होने के कारण कॉलेज के तीनों संकायों के बच्चों की पढ़ाई दो ही कमरों में चल रही थी. हाल ही में इसी महीने एबीवीपी नगरोटा सूरियां इकाई ने भी सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर दस दिन के अंदर कॉलेज भवन का उद्घाटन ना होने पर स्वयं भवन का उद्घाटन कर कक्षाएं नए भवन में शुरू करने की चेतावनी दी थी. .
ये भी पढ़ें: हिमाचल में सड़क से सदन तक सियासी संग्राम, क्या जंग होगी वीरभद्र बनाम जयराम ?