ETV Bharat / state

कांगड़ा में CM जयराम का विपक्ष पर हमला, कहा- कोरोना काल में राजनीति कर रही कांग्रेस

सीएम जयराम ठाकुर ने शनिवार को कांगड़ा जिले में विकासात्मक परियोजनाओं की समीक्षा की. बैजनाथ में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कोरोना काल में कांग्रेस राजनीति कर रही है. जयसिंहपुर में 44 करोड़ की पेयजल आपूर्ति योजना से बैजनाथ विधानसभा की 12 पंचायतों की पानी की समस्या दूर हो जाएगी.

CM jairam thakur on Congress
CM jairam thakur on Congress
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 9:35 PM IST

बैजनाथ/कांगड़ा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा जिला के बैजनाथ में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के इस संकट में कांगड़ा जिला के दौरे का मुख्य उद्देश्य जिला में चल रही विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं और उनके द्वारा की गई घोषणाओं के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा करना है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि आज जयसिंहपुर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 44 करोड़ रुपये की पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास किया गया था, जिससे बैजनाथ विधानसभा की 12 पंचायतों के लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी.

वीडियो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत और सक्षम नेतृत्व में भारत विश्व शक्ति बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद-370 और 35ए इतिहास बन गया है और भारत का अब एक संविधान और एक निशान है.

उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम नेतृत्व के कारण ही यह संभव हो पाया है. केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम एक ऐतिहासिक कदम है, क्योंकि इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे भेदभाव के कारण देश में आ रहे अल्पसंख्यकों को नागरिकता प्रदान करने में मदद मिलेगी.

जयराम ठाकुर ने कहा कि बैजनाथ के लोगों ने पीएम केयर्ज और सीएम कोविड फंड के लिए उदारतापूर्वक योगदान दिया है और भाजपा महिला मोर्चा ने फेस मास्क तैयार कर लोगों को वितरित किए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में कोरोना महामारी पर नियंत्रण करना सुनिश्चित कर रही है.

कोरोना महामारी में कांग्रेस नेता कर रहे राजनीति

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता कोरोना महामारी पर भी राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने जब राज्य की सीमाओं को बंद कर दिया था, तो कांग्रेस नेता आधारहीन आरोप लगा रहे थे कि राज्य सरकार देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए लोगों के बारे में चिंतित नहीं है.

अब जब राज्य सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे दो लाख से अधिक लोगों को वापस लाया है, तो वही नेता यह बात कह रहे हैं कि सरकार प्रदेश में कोरोना संक्रमण को राज्य में ला रही है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि हरोली-उतराला सड़क के लिए एफआरए और एफसीए से अनुमति मिलते ही सड़क का कार्य शीघ्र आरम्भ किया जाएगा.

राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि वह राज्य सभा में क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को उठाकर कांगड़ा के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी.

बैजनाथ के विधायक मुल्खराज प्रेमी ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए 44 करोड़ रुपये की लागत से बैजनाथ और जयसिंहपुर क्षेत्र के बैजनाथ, लंबागांव और पंचरूखी क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लिए चढिहार खास की पेयजल आपूर्ति योजना के शिलान्यास के लिए आभार व्यक्त किया.

बैजनाथ/कांगड़ा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा जिला के बैजनाथ में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के इस संकट में कांगड़ा जिला के दौरे का मुख्य उद्देश्य जिला में चल रही विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं और उनके द्वारा की गई घोषणाओं के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा करना है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि आज जयसिंहपुर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 44 करोड़ रुपये की पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास किया गया था, जिससे बैजनाथ विधानसभा की 12 पंचायतों के लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी.

वीडियो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत और सक्षम नेतृत्व में भारत विश्व शक्ति बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद-370 और 35ए इतिहास बन गया है और भारत का अब एक संविधान और एक निशान है.

उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम नेतृत्व के कारण ही यह संभव हो पाया है. केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम एक ऐतिहासिक कदम है, क्योंकि इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे भेदभाव के कारण देश में आ रहे अल्पसंख्यकों को नागरिकता प्रदान करने में मदद मिलेगी.

जयराम ठाकुर ने कहा कि बैजनाथ के लोगों ने पीएम केयर्ज और सीएम कोविड फंड के लिए उदारतापूर्वक योगदान दिया है और भाजपा महिला मोर्चा ने फेस मास्क तैयार कर लोगों को वितरित किए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में कोरोना महामारी पर नियंत्रण करना सुनिश्चित कर रही है.

कोरोना महामारी में कांग्रेस नेता कर रहे राजनीति

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता कोरोना महामारी पर भी राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने जब राज्य की सीमाओं को बंद कर दिया था, तो कांग्रेस नेता आधारहीन आरोप लगा रहे थे कि राज्य सरकार देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए लोगों के बारे में चिंतित नहीं है.

अब जब राज्य सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे दो लाख से अधिक लोगों को वापस लाया है, तो वही नेता यह बात कह रहे हैं कि सरकार प्रदेश में कोरोना संक्रमण को राज्य में ला रही है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि हरोली-उतराला सड़क के लिए एफआरए और एफसीए से अनुमति मिलते ही सड़क का कार्य शीघ्र आरम्भ किया जाएगा.

राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि वह राज्य सभा में क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को उठाकर कांगड़ा के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी.

बैजनाथ के विधायक मुल्खराज प्रेमी ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए 44 करोड़ रुपये की लागत से बैजनाथ और जयसिंहपुर क्षेत्र के बैजनाथ, लंबागांव और पंचरूखी क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लिए चढिहार खास की पेयजल आपूर्ति योजना के शिलान्यास के लिए आभार व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.