धर्मशाला: प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा के जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव एक दिन पहले सीएम जयराम ठाकुर धर्मशाला पहुंचे. इस दौरान सीएम ने धर्मशाला में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों, बीडीसी सदस्यों और जिला पार्षदों से मुलाकात की. 30 जनवरी को जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव होना है. ऐसे में स्पष्ट है कि सीएम का धर्मशाला दौरा जिला परिषद पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की ताजपोशी के लिए अहम है.
नियमित प्रवास है धर्मशाला
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला का उनका नियमित प्रवास है. विशेष तौर पर नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों, बीडीसी और जिला परिषद सदस्यों से मिलना होगा. इसके अतिरिक्त अधिकारियों सहित मंत्रियों व विधायकों से भी मिलना होगा. मंडी जिला परिषद में 36 में से 27 भाजपा समर्थित पार्षद जीतकर आए हैं, वहां पर सर्वसम्मति से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्णय हुआ है.
किसान हो ही नहीं सकते प्रदर्शनकारीकिसान आंदोलन को लेकर सीएम ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, कोई इस बात को मानने को तैयार नहीं कि यह किसानों का आंदोलन है, किसान तो खेतों में काम करता है, जिस तरह से प्रदर्शनकारी सड़कों पर बैठ रहे हैं, कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं, यह किसान हो ही नहीं सकते.
वीरभद्र सिंह पर ज्यादा कुछ नहीं कहना
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के राजनीति को लेकर दिए बयान पर सीएम ने कहा कि मुझे उस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना.पहले वीरभद्र सिंह ने कहा कि चुनाव नहीं लड़ेंगे और बाद में कहा कि विचार करेंगे. वीरभद्र सिंह हिमाचल की राजनीति में लंबे समय से हैं, ऐसे में उन पर हमारी कोई टिप्पणी नहीं.
ये भी पढे़ं- बिलासपुर पुलिस ने ट्रक से बरामद किया अवैध शराब का जखीरा, चालक गिरफ्तार