ETV Bharat / state

CM जयराम ने धर्मशाला के पत्रकारों को किया संबोधित, मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर लगाया ये आरोप - डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट

सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए धर्मशाला के पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 के संकट का समय राजनीति का दौर नहीं था. सीएम ने कहा कि पहले एक पत्र पूर्व सीएम की ओर से आया, फिर एक पत्र कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और विपक्ष के नेता की ओर से आया. कांग्रेस का आलम यह है कि नए बने विधायक भी अनुभव की बात कह रहे हैं, जैसे कि उन्हें अनुभव विरासत में मिला हो.

CM Jairam Thakur
सीएम जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 7:56 PM IST

धर्मशाला: कोविड-19 के संकट का समय राजनीति का दौर नहीं था. हालांकि सरकार की खामियां उठाना विपक्ष का काम है,लेकिन संकट काल में विपक्ष राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास करता रहा. यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए धर्मशाला के पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. सीएम ने कहा कि पहले एक पत्र पूर्व सीएम की ओर से आया, फिर एक पत्र कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और विपक्ष के नेता की ओर से आया. कांग्रेस का आलम यह है कि नए बने विधायक भी अनुभव की बात कह रहे हैं, जैसे कि उन्हें अनुभव विरासत में मिला हो. सीएम ने कहा कि हमसे गलतियां हुई होंगी, लेकिन यह समय राजनीति करने का नहीं है.

सीएम जयराम ने कहा कि हिमाचल में जहां विपक्ष की ओर से सरकार की खामियां निकाली जा रही हैं. वहीं, कांग्रेस समर्थित राज्यों के लोग,हमारे अधिकारियों से पूछ रहे हैं कि आप किस तरह से कोविड-19 की स्थिति से निपट रहे हैं. विपक्ष के लोगों को पंजाब व राजस्थान के मुख्यमंत्रियों से पूछना चाहिए कि वहां परिस्थितियां क्या हैं. सीएम ने आरोप लगाया कि विपक्ष राजनीतिक मकसद से मामले उठा रहा है. कुछ लोग इस समय भी राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में जो घटित हुआ,उसको लेकर जो भी कार्रवाई है,वो की गई है. इसमें भी विपक्ष राजनीति करता रहा. पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के इस्तीफे के बाद विपक्ष ने सोचा कि क्यों न सीएम से भी इस्तीफा मांग जाए. सीएम ने कहा कि बीजेपी नैतिकता वाली पार्टी है, उसी के चलते प्रदेशाध्यक्ष ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है. सीएम ने कहा कि बौखलाया विपक्ष अन्य मुद्दों पर भी सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा है, लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है यह विपक्ष भी जानता है.

लोगों को लाने-ले जाने पर खर्च किए 15 करोड़

सीएम ने कहा कि कोविड-19 के चलते बाहरी राज्यों में फंसे प्रदेश के लोग वापस आना चाह रहे थे और जो यहां फंसे थे वो अपने राज्यों में जाना चाह रहे थे. ऐसे में बाहरी राज्यों से लोगों को लाने व प्रदेश से बाहरी राज्यों में लोगों को भेजने पर लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं जबकि हिमाचल में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट लागू होने के बाद सबसे कम परचेज की गई है.

कांग्रेस ने 12 करोड़ का बिल हाईकमान को भेजा

सीएम ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने कोविड-19 के दौरान मास्क सहित अन्य चीजों की खरीद का 12 करोड़ का बिल कांग्रेस हाईकमान को भेजा है, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यदि यह पार्टी प्रदेश में सत्ता में होती तो क्या-क्या बिल नहीं बनाती, अब कांग्रेस को पेमेंट आया है या नहीं पता नहीं

बेरोजगारों को रोजगार से जोडऩे के प्रयास

सीएम ने कहा कि कोविड-19 के दौरान दूसरे राज्यों से नौकरी छोड़ वापिस हिमाचल पहुंचे लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने एक वेबपोर्टल शुरू किया है, जिसमें अब तक 10 हजार लोगों ने पंजीकरण करवाया है. सीएम ने कहा कि पंजीकरण करवाने वाले लोगों के स्किल अनुसार काम दिया जाएगा. इसके लिए उद्योग क्षेत्र से भी बातचीत चल रही है.

हर परिस्थिति से निपटने को सरकार तैयार

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 के चलते सरकार हर परिस्थिति से निपटने को तैयार है. सीएम ने कहा कि सरकार की ओर से 5000 बेड की व्यवस्था प्रदेश भर में कोविड-19 से लडऩे के लिए की गई है. उन्होंने कहा कि सरकार आश्वस्त है कि यदि परिस्थिति बदलती भी है तो हम सभी तैयार हैं.

धर्मशाला: कोविड-19 के संकट का समय राजनीति का दौर नहीं था. हालांकि सरकार की खामियां उठाना विपक्ष का काम है,लेकिन संकट काल में विपक्ष राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास करता रहा. यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए धर्मशाला के पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. सीएम ने कहा कि पहले एक पत्र पूर्व सीएम की ओर से आया, फिर एक पत्र कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और विपक्ष के नेता की ओर से आया. कांग्रेस का आलम यह है कि नए बने विधायक भी अनुभव की बात कह रहे हैं, जैसे कि उन्हें अनुभव विरासत में मिला हो. सीएम ने कहा कि हमसे गलतियां हुई होंगी, लेकिन यह समय राजनीति करने का नहीं है.

सीएम जयराम ने कहा कि हिमाचल में जहां विपक्ष की ओर से सरकार की खामियां निकाली जा रही हैं. वहीं, कांग्रेस समर्थित राज्यों के लोग,हमारे अधिकारियों से पूछ रहे हैं कि आप किस तरह से कोविड-19 की स्थिति से निपट रहे हैं. विपक्ष के लोगों को पंजाब व राजस्थान के मुख्यमंत्रियों से पूछना चाहिए कि वहां परिस्थितियां क्या हैं. सीएम ने आरोप लगाया कि विपक्ष राजनीतिक मकसद से मामले उठा रहा है. कुछ लोग इस समय भी राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में जो घटित हुआ,उसको लेकर जो भी कार्रवाई है,वो की गई है. इसमें भी विपक्ष राजनीति करता रहा. पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के इस्तीफे के बाद विपक्ष ने सोचा कि क्यों न सीएम से भी इस्तीफा मांग जाए. सीएम ने कहा कि बीजेपी नैतिकता वाली पार्टी है, उसी के चलते प्रदेशाध्यक्ष ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है. सीएम ने कहा कि बौखलाया विपक्ष अन्य मुद्दों पर भी सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा है, लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है यह विपक्ष भी जानता है.

लोगों को लाने-ले जाने पर खर्च किए 15 करोड़

सीएम ने कहा कि कोविड-19 के चलते बाहरी राज्यों में फंसे प्रदेश के लोग वापस आना चाह रहे थे और जो यहां फंसे थे वो अपने राज्यों में जाना चाह रहे थे. ऐसे में बाहरी राज्यों से लोगों को लाने व प्रदेश से बाहरी राज्यों में लोगों को भेजने पर लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं जबकि हिमाचल में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट लागू होने के बाद सबसे कम परचेज की गई है.

कांग्रेस ने 12 करोड़ का बिल हाईकमान को भेजा

सीएम ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने कोविड-19 के दौरान मास्क सहित अन्य चीजों की खरीद का 12 करोड़ का बिल कांग्रेस हाईकमान को भेजा है, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यदि यह पार्टी प्रदेश में सत्ता में होती तो क्या-क्या बिल नहीं बनाती, अब कांग्रेस को पेमेंट आया है या नहीं पता नहीं

बेरोजगारों को रोजगार से जोडऩे के प्रयास

सीएम ने कहा कि कोविड-19 के दौरान दूसरे राज्यों से नौकरी छोड़ वापिस हिमाचल पहुंचे लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने एक वेबपोर्टल शुरू किया है, जिसमें अब तक 10 हजार लोगों ने पंजीकरण करवाया है. सीएम ने कहा कि पंजीकरण करवाने वाले लोगों के स्किल अनुसार काम दिया जाएगा. इसके लिए उद्योग क्षेत्र से भी बातचीत चल रही है.

हर परिस्थिति से निपटने को सरकार तैयार

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 के चलते सरकार हर परिस्थिति से निपटने को तैयार है. सीएम ने कहा कि सरकार की ओर से 5000 बेड की व्यवस्था प्रदेश भर में कोविड-19 से लडऩे के लिए की गई है. उन्होंने कहा कि सरकार आश्वस्त है कि यदि परिस्थिति बदलती भी है तो हम सभी तैयार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.