पालमपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने दो दिवसीय पालमपुर दौरे में शनिवार को मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानन्द संस्थान का दौरा किया और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से भी मुलाकात की. इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक करोड़ की लागत से बने वूल फेडरेशन कार्यालय में नवनिर्मित जनजातीय सामुदायिक भवन एवं प्रशिक्षण केंद्र बनूरी का लोकार्पण किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस भवन का शिलान्यास 2012 में उस समय के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया था. प्रदेश सरकार समाज के हर एक व्यक्ति चाहे वह छोटा हो या बड़ा उसकी मदद करने की कोशिश कर रही है.
भेड़पालन व्यवसाय को प्रोत्साहित करने के लिए बजट में प्रावधान
वहीं, गद्दी समुदाय की जो समास्याएं और मांगे हैं, उन्हे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा और भेड़पालन व्यवसाय को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से बजट में प्रवाधान करने की मांग की गई है, उस पर भी विचार किया जाएगा. वहीं, सीप शेयर का मामला भी विचारधीन है और इस पर जो भी किया जा सकता है वो किया जाएगा.
भेड़ और बकरियों की चोरी के मामलों में हो सख्त कार्रवाई
सीएम जयराम ने कहा कि राज्य सरकार ने पुलिस उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया हैं कि वे गद्दी लोगों की भेड़ और बकरियों की चोरी में शामिल अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि गद्दी समुदाय को अच्छी नस्ल की भेड़ें उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि उच्च गुणवत्ता की ऊन मिल सके.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हम नौजवानों के लिए आय के स्त्रोत कैसे बनाएं इस दृष्टि से हम प्रदेश में विभिन्न योजनाओं की शुरूआत करने के साथ आगे बढ़ रहे हैं और उस दृष्टि से भेड़ बकरी पालन आने वाली पीढ़ियों के लिए रोजगार का साधन बने उसे भी हम सुनिचित करेंगे. उसी दृष्टि से पिछले वर्ष 240 भेड़ों को ऑस्ट्रेलिया से आयात किया गाया है.
नगर निगम चुनावों को सरकार पार्टी चिन्ह पर करवाने का कर रही है विचार
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य के लोगों ने वर्तमान राज्य सरकार को पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों के हालिया चुनावों में भारी जनादेश दिया है. उन्होंने कहा कि 63 बीडीसी में से जो परिणाम घोषित किए गए, भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने 57 बीडीसी सीटें जीती हैं और आने वाले नगर निगम चुनावों को सरकार पार्टी चिन्ह पर करवाने का विचार कर रही है.
राज्य के लोगों ने यह भी सुनिश्चित किया है कि भाजपा पिछले तीन वर्षों के दौरान लोकसभा और उपचुनावों सहित सभी चुनावों में जीत हासिल करे. उन्होंने कहा कि राज्य के लोग राज्य सरकार के विकासात्मक और कल्याण उन्मुख नीति और कार्यक्रम से पूरी तरह से संतुष्ट हैं.
2.90 लाख मुफ्त गैस कनेक्शन दिए
सीएम मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन वर्षों के दौरान वर्तमान राज्य सरकार ने गरीबों और दलितों के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल गृहिणी योजना शुरू की गई है, जो कि उसी से रहित घरों में मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान करने के लिए शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 2.90 लाख मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं, जिससे हिमाचल प्रदेश देश का धुआं मुक्त राज्य बन गया है.
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ,मंत्री राकेश पठनिया, मंत्री विरेन्द्र ठाकुर, विधायक मुलख राज प्रेमी, विधायक रविन्द्र धीमान, विधायक विशाल नैहरिया, वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर मौजूद रहे.
पढ़ें: शिमला में 13वीं जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, 50 खिलाड़ियों ने लिया भाग