कांगड़ाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा विधानसभा दौरे के दौरान सरकारी कॉलेज तकीपुर को आम जनता को समर्पित किया. साथ ही करोड़ों रुपये के शिलान्यास और भूमि पूजन भी किए.
सीएम जयराम ठाकुर ने इस दौरान राजकीय तकनीकी संस्थान के नए प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ने कांगड़ा के संयुक्त कार्यालय भवन में 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित लिफ्ट का उद्घाटन किया.
मुख्यमंत्री ने पुराने एसडीम कार्यालय में बनने वाले अतिरिक्त आवासीय परिसर का भी शिलान्यास किया. साथी ही कांगड़ा से गाहलियां वाया राजल, बोहडक्वालु सड़क के सुधारीकरण और मटौर कोहाला सड़क का भूमिपूजन भी किया.
मुख्यमंत्री ने इच्छी, सहोड़ा पेहग ढोढन टियाली अब्दुलापुर कांगड़ा सड़क के सुधारीकरण का भूमि पूजन किया. इसके साथ ही उन्होंने 6 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से बने राजकीय महाविद्यालय ताकीपुर के भवन का उद्घाटन भी किया. वहीं, मुख्यमंत्री ने 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र जलाली के भवन का शिलान्यास किया और संपर्क सड़क मार्ग कटवाल लाहड़ से रुहलकड का उद्घाटन किया.