पालमपुर/कांगड़ा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पालमपुर में चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय के 16वें दीक्षांत समारोह में शिरकत की और 393 लोगों को डिग्रियां बांटी. वहीं, इस मौके पर हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने एक करोड़ तेरह लाख रुपए से नव निर्मित गेस्ट हाउस का शुभारंभ भी किया.
दीक्षांत समारोह में 393 छात्रों को डिग्रियां बांटी गईं जिनमें 262 ग्रेजुएट, 110 पोस्ट ग्रेजुएट और 21 phd शामिल हैं. आठ लोगों को गोल्ड मेडल दिए गए. वहीं, DigiLocker को भी लॉन्च किया गया. साथ ही दो पूर्व छात्रों को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया. किसानों के लिए एक पोर्टल का भी आरम्भ किया गया जिसमें किसान सीधे वेज्ञानिकों से संपर्क कर सकते हैं. इस मौके पर कुलपति हरिंदर चौधरी ने विश्वविद्यालय में चल रही गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना से लड़ रहा है और पूरे विश्व की आर्थिकी तहस नहस हो गई. वहीं, भारत एक मजबूत नेतृत्व के हाथ में है और उसी का नतीजा है कि जिस पीपीई किट के लिए दूसरे देशों पर निर्भर थे, वहीं पीपीई किट का हम अब निर्यात कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों की आय को दोगुनी करने की बात की है और उसी के लिए कृषि कानून लेकर आये हैं. प्राकृतिक खेती को भी हम प्रोत्साहित कर रहे हैं. इस विश्वविद्यालय के छात्र प्रदेश ही नहीं पूरे देश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और मैं आज इन मौके पर सभी को बधाई देता हूं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मनरेगा की तर्ज पर ही प्रदेश सरकार ने शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरू की थी जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं. प्रदेश सरकार जल्द ही इसको मनरेगा की तर्ज पर गारंटी एक्ट बना सकती है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार की ओर से आने वाली योजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार के लिए सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है जिसमें वित्त विभाग ने भी 400 करोड़ रुपये स्वीकृत करने की बात कही है.
वहीं, मंडी एयर पोर्ट के विस्तार के लिए भी सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है जिसमें भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जैसे ही यह सारी प्रक्रियाएं पूरी होती हैं, भूमि को पूर्ण रूप से अधिग्रहण करके काम को अंजाम दिया जाएगा.
जयराम ठाकुर ने कहा कि भानुपल्ली रेल लाइन साढ़े 3 साल के कार्यकाल मर 300 करोड़ से अधिक की राशि भूमि अधिग्रहण में दी जा चुकी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में उपचुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह तैयार है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में अभी कोई संभावना नहीं है. रोजगार के लिए शुरू की गई योजनाओं बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं को लेकर विपक्ष को जानकारी का अभाव है तभी विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा है. वास्तव में स्वावलंबन योजना स्टार्ट अप योजना ऐसी योजनाएं हैं जिससे प्रदेश के सैकड़ों बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार मिला है.
वहीं, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाएं चला रखी हैं, लेकिन आप इस प्रदेश को क्या योगदान दे सकते हैं, अब यह सोचने की बारी है. प्रदेश में भूस्खलन की घटनाओं को रोकने के लिए वैज्ञानिक क्या योगदान दे सकते हैं. राज्यपाल ने सभी कुलपतियों से कहा है कि एक साल में इस समस्या का निदान करने के लिए कोई योजना तैयार करें.
ये भी पढ़ें- जन आशीर्वाद यात्रा: अनुराग ठाकुर ने देश में खेल ढांचे को विकसित करने को लेकर दिया बड़ा बयान