धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शीतकालीन सत्र में कांग्रेस नेताओं के द्वारा किए गए वॉकआउट को लेकर कड़ी निंदा की है.मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष लोगों को गुमराह करने और सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह के अशोभनीय कार्य कर रहा है. मुख्यमंत्री ने विधानसभा के पहले दिन का सत्र समाप्त होने के बाद कहा कि खुद को प्रदेश का हितैषी बताने वाले कांग्रेस के नेता इन्वेस्टर्स मीट को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.
सीएम ने कहा कि प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाओं को विश्व के निवेशकों के समक्ष प्रदर्शित करने के उद्देश्य से पिछले माह धर्मशाला में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया था, जिसमें राज्य सरकार ने निवेश के लिए 93 हजार करोड़ के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए थे.मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करने के बजाय विपक्ष मामले में बेवजह शोर कर है, जिससे कांग्रेस के नेताओं का दोहरा चरित्र दिख रहा है.