नूरपुर: गुरचाल में एक मिताली नाम की एक महिला की मौत के मामला सामने आया (Married woman commits suicide in Nurpur) है. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है. जिसके बाद नूरपुर पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज (Dowry suicide case in Nurpur) कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. (suicide in Nurpur).
परिजनों का आरोप: महिला के परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी मिताली की उम्र 28 साल थी और साल 2019 में उसकी शादी नूरपुर क़े गुरचाल क़े रहने वाले अभिनव के साथ हुई थी. परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष क़े लोग मिताली को दहेज के लिए तंग करते थे. उसका रंग सांवला होने के कारण भी उसको ताने दिए जाते थे. जबकि शादी से पहले अभिनव ने ही मिताली को पसंद किया था. परिजनों ने मिताली के पति अभिनव के अलावा ससुर और ननद पर तंग करने का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. मिताली की 2 साल की बेटी है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज: एसपी नूरपुर के मुताबिक परिजनों की शिकायत पर धारा 498ए और 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि मिताली का ससुर और ननद फरार है. पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है. एसपी नूरपुर अशोक रत्न के मुताबिक शव पोस्टरमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच जारी है. परिजनों ने इस मामले में न्याय की मांग की है और सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: जॉब न लगने से परेशान महेश ने तनाव में आकर की खुदकुशी, शूलिनी यूनिवर्सिटी का था ड्रॉप ऑउट