धर्मशाला: जयसिंहपुर से सुजानपुर जा रही एक बस झुंगा देवी के पास पेड़ से जा टकराई. यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार बाइक सवार को बचाने के चक्कर बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पेड़ से जा टकराई.
हादसे में सात लोग घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल एक महिला को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. बाकि घायलों का उपचार सिविल हॉस्पिटल पालमपुर में चल रहा है.
वहीं, लंबागांव पुलिस के थाना प्रभारी विपिन चौधरी ने बताया कि पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर, बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.