धर्मशाला: कांगड़ा जिला के खनियारा रोड में भूस्खलन से सड़क किनारे 2 खंभे टूट गए. हादसे में एक युवक हाई टेंशन तारों की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को जोनल अस्पताल धर्मशाला में प्राथमिक उपचार देने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार देर शाम बारिश के बाद खनियारा रोड पर सड़क के नीचे भूस्खलन होने लगा. भूस्खलन से एक पेड़ सड़क किनारे लगे खंभों पर गिर गया और दो खंभे टूट गए. खंभे टूटने से खंभों की तारें जमीन पर गिर गई. इसी दौरान वहां पर बाइक से गुजर रहा 25 वर्षीय युवक तारों की चपेट में आ गया.
ये भी पढे़ं-नैन सरोवर में गिरा हिमखंड, श्रीखंड यात्रा पर लगी अस्थाई रोक
हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत युवक को घायल अवस्था में जोनल अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने उसे टांडा मेडिकल कॉलेज व रेफर कर दिया.
वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है.