धर्मशाला: कांगड़ा पुलिस जवानों की वर्दी पर बॉडी वॉर्न कैमरा लगाने जा रही है. यूनिफॉर्म में लगाए गए इन कैमरों का कंट्रोल एसपी कांगड़ा के पास रहेगा. शुरुआती तौर पर 33 कैमरा ड्यूटी के दौरान पुलिस जवानों की यूनिफॉर्म पर लगाए जाएंगे. जानकारी देते हुए डीआईजी संतोष पटियाल ने बताया कि कई बार पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल उठते हैं. वहीं, लोगों की शिकायतें भी आती है कि पुलिस जवान ड्यूटी के दौरान अच्छा व्यवहार नहीं करते, जिसको लेकर ये फैसला लिया गया है.
वहीं, संतोष पटियाल ने कहा कि चुनावी रैलियों और ट्रैफिक के दौरान होने वाली घटनाओं को लेकर भी ये फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दो दिनों में ये बॉडी वार्न कैमरा पुलिस जवानों की यूनिफॉर्म पर लगा दिए जाएंगे.
पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए भी जिला पुलिस ने ये फैसला लिया है. बता दें कि बॉडी वॉर्न कैमरा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपने कंधे या सीने पर लगाते हैं. इसमें खुद की आवाज के साथ सामने घटित हो रहे घटनाक्रम का ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाता है.