ETV Bharat / state

CM सुक्खू के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल, पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर के सामने कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे - Abusive slogans for CM Sukhu in Jaswan Pragpur

कांगड़ा जिले के जसवां परागपुर विधानसभा में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय बंद करने के विरोध में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी पत्नी के खिलाफ अभद्र नारे (Abusive slogans for CM Sukhu in Jaswan Pragpur) लगाए. इस दौरान पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर भी वहां मौजूद रहे और उनकी मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ये नारे लगाए.

CM सुक्खू के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल
CM सुक्खू के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 9:56 PM IST

कांगड़ा: कांगड़ा जिले के जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय बंद करने के विरोध में शनिवार को जसवां और रक्कड़ में जन आक्रोश रैली निकाली (BJP Workers Protest In Jaswan Pragpur). इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘सुक्खू जीजा मनदा नी, सोरयां दी सुनदा नी’ के नारे भी लगाए. इन नारों के बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी पत्नी के खिलाफ अभद्र नारे लगाए. हैरानी की बात ये है कि इस दौरान पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर भी वहां मौजूद रहे और उनकी मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ये नारे लगाए.

रैली में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और संबंधित तहसीलदारों के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया. इस दौरान भाजपा विधायक बिक्रम ठाकुर ने कहा कि जसवां परागपुर के इतिहास में कांग्रेस का यह कार्यकाल काले अध्याय के रूप में लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार की ओर से लोगों की मांग को मद्देनजर रखते हुए जसवां परागपुर में दो एसडीएम कार्यालय स्वीकृत कर खोले गए थे. (Abusive language for CM Sukhvinder Singh Sukhu)(Abusive slogans for CM Sukhu in Jaswan Pragpur).

ये कार्यालय यहां की जनता की मूलभूत आवश्यकता को पूरा करने के लिए खोले थे. लेकिन नई सरकार विकास कार्य करवाने के बजाय पहले दिन से ही जनविरोधी निर्णय लेकर जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्णयों के विरुद्ध सड़क से लेकर कोर्ट तक की लड़ाई लड़ी जाएगी. बता दें कि सरकारी संस्थानों को डिनोटिफाई करने के फैसले के विरोध में प्रदेश भर में भाजपा जन आक्रोश रैली निकाली रही है. इसी कड़ी में शनिवार को जसवां और रक्कड़ में भाजपा ने सरकार के फैसलों के खिलाफ प्रदर्शन किया, जहां CM सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) और उनकी पत्नी के खिलाफ अभद्र नारे लगाए गए.

वहीं, विधानसभा चुनाव में जसवां परागपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सुरेंद्र मनकोटिया ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं और पूर्व में मंत्री रहे बिक्रम ठाकुर ने जिस तरह से सीएम सुक्खू के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, उससे भाजपा और उनके नेताओं की मानसिकता का पता चलता है. उन्होंने कहा कि चुनावों में हुई हर की बौखलाहट भाजपा में साफ दिख रही है. भाजपा को विपक्ष में बैठना सहन नहीं हो रहा और इस बौखलाहट में भाजपा के लोग अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में JOA IT Paper Leak ने बटोरी सुर्खियां, क्या अब सुक्खू सरकार आयोग में करेगी सर्जिकल स्ट्राइक ?

कांगड़ा: कांगड़ा जिले के जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय बंद करने के विरोध में शनिवार को जसवां और रक्कड़ में जन आक्रोश रैली निकाली (BJP Workers Protest In Jaswan Pragpur). इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘सुक्खू जीजा मनदा नी, सोरयां दी सुनदा नी’ के नारे भी लगाए. इन नारों के बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी पत्नी के खिलाफ अभद्र नारे लगाए. हैरानी की बात ये है कि इस दौरान पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर भी वहां मौजूद रहे और उनकी मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ये नारे लगाए.

रैली में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और संबंधित तहसीलदारों के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया. इस दौरान भाजपा विधायक बिक्रम ठाकुर ने कहा कि जसवां परागपुर के इतिहास में कांग्रेस का यह कार्यकाल काले अध्याय के रूप में लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार की ओर से लोगों की मांग को मद्देनजर रखते हुए जसवां परागपुर में दो एसडीएम कार्यालय स्वीकृत कर खोले गए थे. (Abusive language for CM Sukhvinder Singh Sukhu)(Abusive slogans for CM Sukhu in Jaswan Pragpur).

ये कार्यालय यहां की जनता की मूलभूत आवश्यकता को पूरा करने के लिए खोले थे. लेकिन नई सरकार विकास कार्य करवाने के बजाय पहले दिन से ही जनविरोधी निर्णय लेकर जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्णयों के विरुद्ध सड़क से लेकर कोर्ट तक की लड़ाई लड़ी जाएगी. बता दें कि सरकारी संस्थानों को डिनोटिफाई करने के फैसले के विरोध में प्रदेश भर में भाजपा जन आक्रोश रैली निकाली रही है. इसी कड़ी में शनिवार को जसवां और रक्कड़ में भाजपा ने सरकार के फैसलों के खिलाफ प्रदर्शन किया, जहां CM सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) और उनकी पत्नी के खिलाफ अभद्र नारे लगाए गए.

वहीं, विधानसभा चुनाव में जसवां परागपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सुरेंद्र मनकोटिया ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं और पूर्व में मंत्री रहे बिक्रम ठाकुर ने जिस तरह से सीएम सुक्खू के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, उससे भाजपा और उनके नेताओं की मानसिकता का पता चलता है. उन्होंने कहा कि चुनावों में हुई हर की बौखलाहट भाजपा में साफ दिख रही है. भाजपा को विपक्ष में बैठना सहन नहीं हो रहा और इस बौखलाहट में भाजपा के लोग अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में JOA IT Paper Leak ने बटोरी सुर्खियां, क्या अब सुक्खू सरकार आयोग में करेगी सर्जिकल स्ट्राइक ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.