धर्मशाला: कांग्रेस के नेताओं ने पंचायती राज के चुनावों से पहले ही हार स्वीकार कर ली है. यह बात भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक अवस्थी ने कही. उन्होंने कहा की इतिहास इस बात का साक्षी रहा है कि कांग्रेस के नेता जब भी देश में चुनाव आए हैं संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बनाते आए हैं.
अब इन नेताओं को अपनी पार्टी की हार नजर आ रही है तो चुनावी रोस्टर को ही गलत बता रहे हैं. हालांकि सब कुछ आईने की तरह साफ है. दीपक अवस्थी ने कहा कि कुछ दिन पहले इन नेताओं को उपायुक्त कांगड़ा की कार्यशैली अच्छी लग रही थी और अकस्मात इनको उनकी कार्यशैली में भी शक होने लग पड़ा है.
उन्होंने कहा कि यह नेता लोग भूल गए हैं कि अभी प्रदेश में चुनाव होने हैं और अभी तो चुनावी रोस्टर ही आया है. प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य दीपक अवस्थी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इन पंचायती राज चुनावों को पूरी सक्रियता से लड़ेगी व सभी पंचायतों में अपनी जीत का परचम लहरेगी.
दीपक अवस्थी ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं का मनोबल चुनावों को लेकर काफी हद तक ऊंचा है, क्योंकि गत तीन वर्षों का प्रदेश सरकार का कार्यकाल प्रदेश के इतिहास में स्वर्णिम रहा है. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता वाली सरकार ने केन्द्र में मोदी सरकार के सहयोग से ही क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है.
उन्होंने कहा कि कोविड जैसी महामारी में भी जहां पूरे प्रदेशवासियों की सेहत का ख्याल रखा. वहीं, विकास की गति को कम नही होने दिया है. अवस्थी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में सक्षम है और बेजीपी पंचायती राज चुनावों में भी अपना वर्चस्व कायम करेगी.