धर्मशाला: कोरोना महामारी की लड़ाई में सरकार व प्रशासन के सहयोग के लिए भारतीय जनता पार्टी जनजाति मोर्चा भी अहम भूमिका निभा रहा है. भाजपा जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कांगड़ा-चम्बा लोकसभा क्षेत्र प्रभारी विपिन नेहरिया अपनी टीम के साथ दिन रात कोरोना महामारी को हराने और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं.
समाजसेवा में जुटी एसटी मोर्चा टीम
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में एसटी मोर्चा की टीम द्वारा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए जहां गांव-गांव पहुंचकर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. वहीं, जरूरतमंद और गरीब परिवारों तक राशन पहुंचाने का काम भी किया जा रहा है. इस दौरान मोर्चा ने बीते दिनों नगर निगम धर्मशाला के महापौर ओंकार नेहरिया को अपनी ओर से मास्क, पीपीई किट और सैनिटाइजर भेंट किए थे.
जरूरतमंदों को मील रही आर्थिक मदद
भाजपा जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन नेहरिया के नेतृत्व में कोरोना महमारी के दौर में आए दिन उनकी टीम गांव-गांव पहुंचकर लोगों को मास्क बांटने और जरूरतमंदों को राशन, किट बांटने का काम कर रही है. यही नहीं कोरोना कर्फयू के कारण ठप पड़े काम धंधे के चलते 30 परिवारों को आर्थिक रूप से भी मोर्चा की ओर से मदद की गई है. इसके अलावा अभी तक मोर्चा द्वारा 3500 मास्क, 500 हैंड सैनिटाइजर, 110 लीटर सैनिटाइजर स्प्रे, 20 पीपीई किट के अलावा धर्मशाला के बरवाला में एक परिवार को व्हील चेयर भी प्रदान की गई है.
भविष्य में सहयोग करने का आश्वासन
कोरोना के इस दौर में आम लोगों के लिए काम कर रहे भाजपा जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कांगड़ा-चम्बा लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी विपिन नेहरिया ने कहा कि कोरोना महामारी की इस जंग में उनकी टीम का यह योगदान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आगे भी वह मोर्चा और अपने स्तर पर इस तरह का सहयोग करते रहेंगे ताकि कोरोना की इस लड़ाई को जीता जा सके.
मुख्यमंत्री के साथ एसटी मोर्चा का भी जारी रहेगा कोरोना के खिलाफ लड़ाई
उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री सहित पूरा मंत्रिमंडल और संगठन कोरोना महामारी के इस दौर में ग्राउंड पर उतरकर आम लोगों के मदद लिए काम कर रहा है, उसे देखते हुए जनजाति मोर्चा की ओर से भी जरूरतमंदों की मदद के लिए पहल शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद जिस तरह से इस महामारी के दौर में मोर्चा संभाले हुए हैं उसी तर्ज पर एसटी मोर्चा भी अपना फर्ज निभा रहा है.
यह भी पढ़ें ;- IGMC में 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कोरोना को दी मात, स्टाफ का जताया आभार