ETV Bharat / state

हिमाचल में पंचायत चुनाव के बहाने मिशन रिपीट की तैयारी में जुटी बीजेपी - Avinash Rai Khanna BJP Incharge

धर्मशाला में बीजेपी प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में बीजेपी की ग्राउंड रिपोर्ट ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल में सरकार रिपीट न होने के मिथक को बीजेपी तोड़ेगी. पंचायती राज, नगर निकाय और नगर निगम चुनाव के साथ बीजेपी मिशन 2022 की भी तैयारी कर रही है.

BJP preparaing for mission repeat in Himachal
हिमाचल में पंचायत चुनाव के बहाने मिशन रिपीट की तैयारी में जुटी बीजेपी
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 8:27 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला में बीजेपी प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में बीजेपी की ग्राउंड रिपोर्ट ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल में सरकार रिपीट न होने के मिथक को बीजेपी तोड़ेगी.

मिशन रिपीट की तैयारी में जुटी बीजेपी

पंचायती राज, नगर निकाय और नगर निगम चुनाव के साथ बीजेपी मिशन 2022 की भी तैयारी कर रही है. पंचायती राज चुनाव के दौरान पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों के मुकाबले में मैदान में उतरे पार्टी कार्यकर्ताओं को मनाने के भी प्रयास किए जाएंगे. इन सभी विषयों पर धर्मशाला में शुक्रवार देर रात तक बीजेपी के आला नेता रणनीति बनाने के साथ मंथन में जुटे रहे.

वीडियो

बड़े अंतर से चुनाव जीतेगी बीजेपीः खन्ना

प्रदेश बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि धर्मशाला में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की बैठक में सभी विधायकों, पूर्व विधायक, मंत्री और जिलाध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता उत्साहित हैं और इस बार बीजेपी बहुत बड़े अंतर से चुनाव जीतकर पंचायत से संसद तक बीजेपी के नारे को सार्थक करेगी.

पार्टी के समर्थित प्रत्याशी ही जीतकर आएं, इसके लिए बूथ, मंडल, जिला, मंत्री, विधायक और सांसद जीत दिलाने के लिए पूरा जोर लगाएंगे. यही नहीं, प्रदेश सरकार के तीन साल के विकास के नाम पर बीजेपी चुनाव में उतरेगी.

खन्ना ने किया बीजेपी की जीत का दावा

प्रदेश बीजेपी प्रभारी ने कहा कि इन चुनावों के माध्यम से साल 2022 की तैयारी की जा रही है. साल 2022 में प्रदेश में बीजेपी सरकार रिपीट होगी. इसके लिए बीजेपी पूरी ताकत लगा रही है. प्रभारी ने कहा कि काम के आधार पर इस चुनाव के साथ साल 2022 के चुनाव को भी बीजेपी जीतेगी. उन्होंने कहा कि आगामी नगर निगम चुनाव में सभी निगमों में बीजेपी का कब्जा होगा.

ये भी पढ़ेंः सीएम जयराम की अपील, कहा: चुनाव जीतने के बाद धाम का आयोजन करने से बचें उम्मीदवार

धर्मशाला: कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला में बीजेपी प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में बीजेपी की ग्राउंड रिपोर्ट ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल में सरकार रिपीट न होने के मिथक को बीजेपी तोड़ेगी.

मिशन रिपीट की तैयारी में जुटी बीजेपी

पंचायती राज, नगर निकाय और नगर निगम चुनाव के साथ बीजेपी मिशन 2022 की भी तैयारी कर रही है. पंचायती राज चुनाव के दौरान पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों के मुकाबले में मैदान में उतरे पार्टी कार्यकर्ताओं को मनाने के भी प्रयास किए जाएंगे. इन सभी विषयों पर धर्मशाला में शुक्रवार देर रात तक बीजेपी के आला नेता रणनीति बनाने के साथ मंथन में जुटे रहे.

वीडियो

बड़े अंतर से चुनाव जीतेगी बीजेपीः खन्ना

प्रदेश बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि धर्मशाला में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की बैठक में सभी विधायकों, पूर्व विधायक, मंत्री और जिलाध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता उत्साहित हैं और इस बार बीजेपी बहुत बड़े अंतर से चुनाव जीतकर पंचायत से संसद तक बीजेपी के नारे को सार्थक करेगी.

पार्टी के समर्थित प्रत्याशी ही जीतकर आएं, इसके लिए बूथ, मंडल, जिला, मंत्री, विधायक और सांसद जीत दिलाने के लिए पूरा जोर लगाएंगे. यही नहीं, प्रदेश सरकार के तीन साल के विकास के नाम पर बीजेपी चुनाव में उतरेगी.

खन्ना ने किया बीजेपी की जीत का दावा

प्रदेश बीजेपी प्रभारी ने कहा कि इन चुनावों के माध्यम से साल 2022 की तैयारी की जा रही है. साल 2022 में प्रदेश में बीजेपी सरकार रिपीट होगी. इसके लिए बीजेपी पूरी ताकत लगा रही है. प्रभारी ने कहा कि काम के आधार पर इस चुनाव के साथ साल 2022 के चुनाव को भी बीजेपी जीतेगी. उन्होंने कहा कि आगामी नगर निगम चुनाव में सभी निगमों में बीजेपी का कब्जा होगा.

ये भी पढ़ेंः सीएम जयराम की अपील, कहा: चुनाव जीतने के बाद धाम का आयोजन करने से बचें उम्मीदवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.