धर्मशाला: स्मार्ट सिटी धर्मशाला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उप चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें की और चुनाव की तैयारियों पर फीडबैक भी लिया. रविवार को धर्मशाला पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पार्टी के तमाम पदाधिकारियों के साथ पिछले कल से ही बैठकों का दौर शुरू कर दिया था.
इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ भाजपा प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे, भाजपा संगठन महामंत्री पवन राणा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार मौजूद रहे .
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला उपचुनाव में प्रत्याशी कौन होगा इसे लेकर एक बार फिर से अपनी चुप्पी को बरकरार रखा. उन्होंने कहा कि अभी टिकट को लेकर विस्तार से चर्चा होनी बाकी है. सीएम ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने 20 हजार से अधिक वोटों से जीत का लक्ष्य तय किया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला उप चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ता को ही टिकट मिलेगा.
ये भी पढ़ें: कौन है धर्मशाला से सीएम का सच्चा-पक्का साथी! अभी भी पत्ते नहीं खोल रहे मुख्यमंत्री