कांगड़ाः धारा 370 पर केंद्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले पर बीजेपी के सीनियर नेता शांता कुमार ने खुशी जताई है. शांता कुमार ने केंद्र के फैसले को ऐतिहासिक और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने वाला निर्णय बताया है.
शांता कुमार ने कहा कि आज से 66 साल पहले 1953 में 'एक विधान एक निशान और एक प्रधान' का नारा लगाकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बिना परमिट लिए कश्मीर गए थे. हालांकि इस दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. 66 साल बाद उनका बलिदान सफल हुआ.
ये भी पढ़ेंः अनुच्छेद-370 पर केंद्र सरकार के फैसले के बीच क्यों चर्चा में है हिमाचल प्रदेश की धारा-118
उन्होंने कहा कि आज सरदार पटेल का सपना भी पूरा हुआ. उन्होंने देश की करीब 500 रियासतों को एक किया था. उस दौरान एक कमी रह गई थी, जिसे आज भारत सरकार ने पूरा कर दिया है. आज भारत पूरी तरह से आजाद हुआ है.