ETV Bharat / state

केंद्र और हिमाचल दोनों जगह कांग्रेस में मां-बेटे जमानती: संबित पात्रा - धर्मशाला में संबित पात्रा

BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा शनिवार को धर्मशाला में एक प्रेस वार्ता के दौरान गांधी परिवार पर जमकर निशाना (BJP leader sambit patra target congress) साधा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव चल रहे हैं, और राहुल गांधी कभी केरल तो कभी कर्नाटक घूमने में व्यस्‍त दिख रहे हैं. इससे स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी (Sambit patra on Rahul Gandhi) हिमाचल प्रदेश को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं.

संबित पात्रा
संबित पात्रा
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 6:38 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 6:46 PM IST

धर्मशाला: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा शनिवार को धर्मशाला में एक प्रेस वार्ता के दौरान गांधी परिवार पर जमकर निशाना (BJP leader sambit patra target congress) साधा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव चल रहे हैं, और राहुल गांधी कभी केरल तो कभी कर्नाटक घूमने में व्यस्‍त दिख रहे हैं. इससे स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं (Sambit patra in Dharamshala) हैं. उन्हें हिमाचल या हिमाचल के चुनाव से कोई लेना देना नहीं है.

उन्होंने कहा राहुल गांधी हिमाचल को अपना नहीं मानते (Sambit patra on Rahul Gandhi) हैं. इसी कारण हिमाचल में कांग्रेस कार्यकाल में जो भी भ्रष्टाचार या घोटाले हुए उसको लेकर आज दिन तक राहुल गांधी ने कुछ नहीं कहा. इसके विपरीत प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी उत्‍तराखंड में भी हिमाचली परिधान पहनकर केदारनाथ पहुंचे थे. उससे यह जाहिर होता है कि पीएम मोदी को हिमाचल से कितना लगाव है. संबित पात्रा ने दावा किया कि हिमाचल में PM मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है.

संबित पात्रा.

'मां-बेटे दोनों जमानती': उन्होंने कहा कि कांग्रेस के केंद्र और हिमाचल दोनों ही स्थानों पर बुरे हाल हैं. केंद्र में भी मां और बेटा सब कुछ हैं और जमानत पर हैं और हिमाचल में भी मां और बेटा सब कुछ करते हैं और जमानती हैं. वहीं, हिमाचल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पास कोई कार्य न होने के बावजूद कार्यकारी अध्यक्षों की फौज खड़ी है. हिमाचल में भी केंद्र की तरह कांग्रेस बिखरी पड़ी है. कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है, जबकि भाजपा के लिए पार्टी ही परिवार है.

हाटी को दिलाया हक: उन्होंने कहा कि हिमाचल में विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. भाजपा हर वर्ग के विकास काे तरजीह देने वाली पार्टी है. जिसका उदाहरण हाटी समुदाय का 55 सालों से लंबित मामला (Tribal status to Hatti community) है. आज भाजपा सरकार ने हाटी समुदाय के लोगों को मुख्य धारा में ला दिया (Sambit patra on Hatti community) है.

बागी नेताओं को वापस लाया जाएगा: वहीं, भाजपा से बागी हुए नेताओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी एक बड़े परिवार वाली पार्टी और बड़े परिवार में ऐसा होता रहता है, लेकिन यह बात बिल्कुल स्पष्ट और निश्चित है कि सभी बागी नेताओं एवं लोगों को सम्मानपूर्वक वापस लाया जाएगा. (Himachal assembly election 2022).

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के लिए हिमाचल टूरिस्ट डेस्टिनेशन, BJP के लिए कर्म भूमि- गौरव भाटिया

धर्मशाला: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा शनिवार को धर्मशाला में एक प्रेस वार्ता के दौरान गांधी परिवार पर जमकर निशाना (BJP leader sambit patra target congress) साधा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव चल रहे हैं, और राहुल गांधी कभी केरल तो कभी कर्नाटक घूमने में व्यस्‍त दिख रहे हैं. इससे स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं (Sambit patra in Dharamshala) हैं. उन्हें हिमाचल या हिमाचल के चुनाव से कोई लेना देना नहीं है.

उन्होंने कहा राहुल गांधी हिमाचल को अपना नहीं मानते (Sambit patra on Rahul Gandhi) हैं. इसी कारण हिमाचल में कांग्रेस कार्यकाल में जो भी भ्रष्टाचार या घोटाले हुए उसको लेकर आज दिन तक राहुल गांधी ने कुछ नहीं कहा. इसके विपरीत प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी उत्‍तराखंड में भी हिमाचली परिधान पहनकर केदारनाथ पहुंचे थे. उससे यह जाहिर होता है कि पीएम मोदी को हिमाचल से कितना लगाव है. संबित पात्रा ने दावा किया कि हिमाचल में PM मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है.

संबित पात्रा.

'मां-बेटे दोनों जमानती': उन्होंने कहा कि कांग्रेस के केंद्र और हिमाचल दोनों ही स्थानों पर बुरे हाल हैं. केंद्र में भी मां और बेटा सब कुछ हैं और जमानत पर हैं और हिमाचल में भी मां और बेटा सब कुछ करते हैं और जमानती हैं. वहीं, हिमाचल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पास कोई कार्य न होने के बावजूद कार्यकारी अध्यक्षों की फौज खड़ी है. हिमाचल में भी केंद्र की तरह कांग्रेस बिखरी पड़ी है. कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है, जबकि भाजपा के लिए पार्टी ही परिवार है.

हाटी को दिलाया हक: उन्होंने कहा कि हिमाचल में विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. भाजपा हर वर्ग के विकास काे तरजीह देने वाली पार्टी है. जिसका उदाहरण हाटी समुदाय का 55 सालों से लंबित मामला (Tribal status to Hatti community) है. आज भाजपा सरकार ने हाटी समुदाय के लोगों को मुख्य धारा में ला दिया (Sambit patra on Hatti community) है.

बागी नेताओं को वापस लाया जाएगा: वहीं, भाजपा से बागी हुए नेताओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी एक बड़े परिवार वाली पार्टी और बड़े परिवार में ऐसा होता रहता है, लेकिन यह बात बिल्कुल स्पष्ट और निश्चित है कि सभी बागी नेताओं एवं लोगों को सम्मानपूर्वक वापस लाया जाएगा. (Himachal assembly election 2022).

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के लिए हिमाचल टूरिस्ट डेस्टिनेशन, BJP के लिए कर्म भूमि- गौरव भाटिया

Last Updated : Oct 22, 2022, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.