ETV Bharat / state

बीड़ बिलिंग से लापता हुए पोलैंड के पायलट का नहीं हो पाया रेस्क्यू, चॉपर लैंड करने में आई दिक्कत, शनिवार को फिर से चलेगा Rescue Operation

सोमवार को बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने के बाद एक पोलैंड का पायलट लापता हो गया था. वहीं, वीरवार को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू टीम को सर्च ऑपरेशन के दौरान एक ग्लाइडर और व्यक्ति दिखाई दिया था, जिसके उसे रेस्क्यू करने के लिए वायु सेना का चॉपर बुलाया गया, लेकिन चॉपर लैंड नहीं होने की वजह से उसका रेस्क्यू नहीं हो पाया. पढ़िए पूरी खबर...(Billing Poland Paraglider missing) (Bir Billing Missing Poland pilot not rescued)

Paragliding in Bir Billing Valley
पोलैंड के पायलट का नहीं हो पाया रेस्क्यू
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 7:41 PM IST

धर्मशाला: बीड़ बिलिंग घाटी में बीते सोमवार को उड़ान भरने के बाद लापता हुए पोलैंड के पायलट का शुक्रवार को भी रेस्क्यू नहीं हो पाया. वीरवार को पायलट के बारे में कुछ जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर जिला पुलिस ने आज एयरफोर्स का चॉपर मंगवाया गया था, लेकिन चॉपर लैंड नहीं कर पाने की वजह से पायलट का रेस्क्यू नहीं हो सका.

वीरवार को धर्मशाला के कुंदली में रेस्क्यू टीम को एक ग्लाइडर और व्यक्ति दिखाई दिया. जिसके रेस्क्यू के लिए उन्होंने एयरफोर्स से संपर्क किया. शुक्रवार को एयरफोर्स का चॉपर तो आया, लेकिन वहां पर लैंडिंग परिस्थितियां अनुकूल नहीं थी. ऐसे में अब शनिवार को फिर से चॉपर से रेस्क्यू के प्रयास किए जाएंगे.

सूत्रों की मानें तो पायलट के संबंध में मिले साक्ष्य के चलते एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी निर्धारित स्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं. गौरतलब है कि बीड़-बिलिंग से पोलैंड के पैराग्लाइडिंग के पायलट ने उड़ान भरी थी. इस दौरान उनका लक्ष्य धर्मशाला तक पहुंचना था, लेकिन वह रास्ते में लापता हो गए. इसके बाद प्राइवेट चॉपर की मदद से लापता पायलट को ढूंढने के लिए प्रयास किए जा रहे थे.

वीरवार को धर्मशाला के कुंदली में प्राइवेट चॉपर में लापता पायलट की तलाश को गई टीम को एक ग्लाइडर और एक व्यक्ति दिखाई दिया. एसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि पोलैंड के लापता पायलट की तलाश के लिए एयरफोर्स का चॉपर मंगवाया गया था, लेकिन वहां में लैंडिंग समस्या आ गई है. शनिवार को फिर से रेस्क्यू प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Paragliding: बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने के बाद लापता हुआ पोलैंड का पायलट, बेटी ने सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार

धर्मशाला: बीड़ बिलिंग घाटी में बीते सोमवार को उड़ान भरने के बाद लापता हुए पोलैंड के पायलट का शुक्रवार को भी रेस्क्यू नहीं हो पाया. वीरवार को पायलट के बारे में कुछ जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर जिला पुलिस ने आज एयरफोर्स का चॉपर मंगवाया गया था, लेकिन चॉपर लैंड नहीं कर पाने की वजह से पायलट का रेस्क्यू नहीं हो सका.

वीरवार को धर्मशाला के कुंदली में रेस्क्यू टीम को एक ग्लाइडर और व्यक्ति दिखाई दिया. जिसके रेस्क्यू के लिए उन्होंने एयरफोर्स से संपर्क किया. शुक्रवार को एयरफोर्स का चॉपर तो आया, लेकिन वहां पर लैंडिंग परिस्थितियां अनुकूल नहीं थी. ऐसे में अब शनिवार को फिर से चॉपर से रेस्क्यू के प्रयास किए जाएंगे.

सूत्रों की मानें तो पायलट के संबंध में मिले साक्ष्य के चलते एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी निर्धारित स्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं. गौरतलब है कि बीड़-बिलिंग से पोलैंड के पैराग्लाइडिंग के पायलट ने उड़ान भरी थी. इस दौरान उनका लक्ष्य धर्मशाला तक पहुंचना था, लेकिन वह रास्ते में लापता हो गए. इसके बाद प्राइवेट चॉपर की मदद से लापता पायलट को ढूंढने के लिए प्रयास किए जा रहे थे.

वीरवार को धर्मशाला के कुंदली में प्राइवेट चॉपर में लापता पायलट की तलाश को गई टीम को एक ग्लाइडर और एक व्यक्ति दिखाई दिया. एसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि पोलैंड के लापता पायलट की तलाश के लिए एयरफोर्स का चॉपर मंगवाया गया था, लेकिन वहां में लैंडिंग समस्या आ गई है. शनिवार को फिर से रेस्क्यू प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Paragliding: बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने के बाद लापता हुआ पोलैंड का पायलट, बेटी ने सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.