दिल्ली दौरे पर सीएम जयराम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम आज एक आधिकारिक बैठक में भाग लेंगे. इसके बाद जयराम ठाकुर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं. इसके अलावा जयराम ठाकुर भाजपा हाई कमान से भी मुलाकात कर सकते हैं. जयराम ठाकुर मार्च महीने की शुरुआत में वर्ष 2021-22 का बजट पेश करने वाले हैं. ऐसे में अगर केंद्र की तरफ से सहायता का कुछ आश्वासन भी मिलता है तो उसकी झलक बजट में जरूर देखी जा सकती है.
राहुल गांधी का राजस्थान दौरा
किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से दिवसीय राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. अपने दौरे के पहले दिन राहुल गांधी हनुमानगढ़ के पीलीबंगा और गंगानगर के पदमपुरा में किसान सभा को संबोधित करेंगे.
लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर होगी सुनवाई
चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. चारा घोटाले के दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू यादव को सीबीआई कोर्ट ने सजा सुनाई है.
आज कोर्ट में पेश हो सकते हैं आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी तेलंगाना कोर्ट के समक्ष पेश हो सकते हैं. मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी को तेलंगाना कोर्ट ने समन जारी कर 12 फरवरी को कोर्ट में पेश होने को कहा था. सीएम जगन को यह समन चुनाव के नियमों के उल्लंघन के चलते जारी किया गया है.
वाम दलों का 'बंगाल बंद'
पश्चिम बंगाल में वाम दलों से संबंधित 10 युवा और छात्र संगठनों ने आज 12 घंटे के 'बंगाल बंद' का आह्वान किया है. वाम दलों के कार्यकर्ता इस दौरान राज्यभर में प्रदर्शन करेंगे.
बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग की होगी शुरुआत
मध्य प्रदेश में भाजपा विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आज से उज्जैन में शुरू होगा. यह प्रशिक्षण 13 फरवरी तक चलेगा. जिसमें बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे. इस प्रशिक्षण वर्ग के दौरान पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.
नाबार्ड उड़ान मेला
आज से राजधानी शिमला में नाबार्ड उड़ान मेला शुरू हो रहा है. मेला14 फरवरी तक शिमला के पदमदेव कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा. कोरोना के चलते इस बार प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों के ही 20 स्टॉल लगाए जाएंगे. हरियाणा, राजस्थान और जम्मू कश्मीर के स्वयं सहायता समूहों को इस बार जगह नहीं मिलेगी.
ख्वाजा की उर्स में खुलेगा जन्नती दरवाजा, जायरीनों की रहेगी भीड़
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के साला उर्स में शुक्रवार को जन्नती दरवाजा खोला जाएगा. ये दरवाजा साल में 4 बार ही खुलता है. अजमेर उर्स के चलते यहां जायरीनों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है.
KKFI सुपर खो खो लीग का आयोजन
KKFI सुपर खो खो लीग का आयोजन आज से नई दिल्ली में होगा. भारतीय खो खो महासंघ (केकेएफआई) और अल्टीमेट खो खो (यूकेके) ने 12 से 15 फरवरी तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 2021 सुपर लीग खो खो टूर्नामेंट के आयोजन की घोषणा की है. टूर्नामेंट का आयोजन नए नियमों के आधार पर होगा. ये वही नियम होंगे, जिनका उपयोग आने वाले समय में अल्टीमेट खो खो लीग में होना है.
प्राण की 101वीं जयंती
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता प्राण की आज 101वीं जयंती है. 12 फरवरी 1920 को दिल्ली में उनका जन्म हुआ था. अभिनेता प्राण निगेटिव रोल्स के लिए मशहूर थे. 2013 में मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया था. 2021 में फिल्म जगत उनकी 101वीं जयंती मना रहा है.
ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: मंडी में बाबा भूतनाथ का माखन लेप से श्रृंगार