बैजनाथः बैजनाथ राज्यस्तरीय शिवरात्रि महोत्सव 11 मार्च से शुरु होने जा रहा है. महोत्सव के आयोजन को लेकर विधायक मुल्ख राज प्रेमी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में महोत्सव समिति के सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया. कोरोना संक्रमण से बचाव में महोत्सव के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा कर रुपरेखा बनाई गई.
धार्मिक आस्था का प्रतीक शिवरात्रि महोत्सव
बैठक में विशेष रूप से उपस्थित बैजनाथ के विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव हमारी संस्कृति और धार्मिक आस्था का प्रतीक है. पूरा विश्व कोविड संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों गिरावट आई है, लेकिन हम अभी कोविड संक्रमण से पूरी तरह मुक्त नहीं हुए हैं. ऐसे में शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन में हमें सावधानी रखने की जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति महोत्सव के दौरान शिव मंदिर और बाजारों की सजावट की जायेगी और शोभा यात्रा सभी कोरोना से बचाव के नियमों के दिशा-निर्देशों की अनुपालना का साथ होगी. उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं के आयोजन के लिये लोगों की राय आमंत्रित की जा रही है. इनके आयोजन को लेकर सरकार के आगामी दिशा-निर्देशों की अनुपालना की जायेगी.
राज्यस्तरीय शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियां जोरों पर
बैजनाथ के एसडीएम एवं महोत्सव समिति की अध्यक्ष छवि नान्टा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच राज्यस्तरीय शिवरात्रि महोत्सव को सरकार की ओर से निर्धारित एसओपी की अनुपालना का कड़ाई से अनुपालना के साथ आयोजित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कोरोना के दिशा-निर्देशों को मद्देनजर रखते हुए शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में आज से शीतकालीन स्कूल की शुरुआत, कोविड नियमों का रखा जा रहा खास ध्यान