धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगती बागनी पंचायत को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (टीसीपी) से बाहर करने की मांग बुलंद हो गई है. इसी कड़ी में पंचायत प्रधान ममता देवी के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण डीसी कांगड़ा से मिलने धर्मशाला पहुंचे थे.
ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के 75 फीसदी लोग किसान हैं और पंचायत में टीसीपी एक्ट लागू कर दिया गया है, जिसकी वजह से लोगों को नक्शे पास करवाने व विद्युत मीटर लगवाने में खासी दिक्कतें पेश आ रही हैं.
पंचायत प्रधान ममता ने कहा कि अगर पंचायत को टीसीपी से बाहर नहीं किया गया तो ग्रामीणों के हितों को देखते हुए लोगों के साथ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा.
वहीं, बागनी पंचायत प्रधान ममता ने कहा कि ग्राउंड लेवल पर काम करके जो समस्याएं लोगों ने बताई हैं, उसके आधार पर निर्णय लिया गया है कि पंचायत को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (टीसीपी) से बाहर निकाला जाए. पंचायत में 75 फीसदी किसान हैं.
बागनी पंचायत में लोगों को टीसीपी के बारे में पता तक नहीं है, इसके बावजूद उन पर टीसीपी थोप दिया गया है. पंचायत को टीसीपी से मुक्त करने की मांग को लेकर डीसी से मिलने आए हैं. उन्होंने कहा कि बागनी पंचायत को टीसीपी से बाहर नहीं किया गया तो ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: शादी करवाने का झांसा देकर फिर ठगे 80 हजार, नई नवेली दुल्हन फरार