नूरपुर: जिला कांगड़ा के डमटाल के छन्नी गांव में नशे के सौदागरों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर नशा तस्करों ने हमला कर दिया. पुलिस पर हमला करने वालों पर मुकद्दमा दर्ज कर अगली कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
इस दौरान पुलिस ने पंजाब के दिनानगर से नशे की खेप की डील करने आए व्यक्ति से 123.4 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रदीप नाम का व्यक्ति डमटाल में नशे की खेप लेकर आ रहा है. इस पर पुलिस टीम ने तोकी के पास लिंक रोड पर गाड़ियों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान एक व्यक्ति से 123.4 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार निवासी डीडा के रूप में हुई है, जिसे हिरासत में लिया गया है.
इसके कुछ देर बाद कुछ लोग स्कूटी, मोटरसाइकिल लेकर आये और उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस ने इसका मुकाबला किया, जिसके बाद वे भाग गए. पुलिस पर हमला करने वालों पर 353, 147, 148, 149 के तहत मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
एएसपी दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी प्रदीप ने पूछताछ में जिससे चिट्टा खरीदने के बारे में बताया है, उस पर भी मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर 21-29-61-85 मादक पदार्थ नियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से भिड़ंत को लेकर जिला पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को एएसपी दिनेश कुमार और नुरपुर में डीएसपी का कार्यभार संभाल रहे आईपीएस अशोक रत्न ने धर्मशाला से आई भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पूरे गांव को अपने कब्जे में लेकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया. बीती रात को पुलिस हमले के करीब 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
ये भी पढ़ें: अटल टनल से 200 मीटर पहले तक फोटो व वीडियोग्राफी पर लगा प्रतिबंध, अवहेलना पर होगी कार्रवाई