पालमपुर: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सुलह हलके के अंर्तगत प्रवासी मजदूरों को दिए जा रहे राहत कार्यों का जायजा लिया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस ने महामारी का रूप ले लिया है और इससे सारी दुनिया चिंतित है.
परमार ने कहा कि सरकार के साथ-साथ प्रदेश के लोग भी राष्ट्रीय आपदा में बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं और तन, मन, धन से अपना सहयोग दे रहे हैं. उन्होंने लोगों का इस सहयोग के लिए आभार प्रकट किया है. परमार ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए देश के प्रधानमंत्री की अपील का लोग पूरी ईमानदारी से पालन कर रहे हैं, जिससे कोरोना को खत्म किया जा सकता है. उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से प्रवासी लोगों की सहायता के लिए किए जा रहे सभी प्रयासों की सराहना की.
इस दौरान विपिन ने कहा कि प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है, जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रह सकेगा. उन्होंने प्रदेश के सभी लोगों का कोविड-19 से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया.