ETV Bharat / state

विपिन परमार ने सुलह में वैक्सीनेशन अभियान का लिया जायजा, स्वास्थ्य कर्मियों को बांटी पीपीई किट - PPE Kit and Sanitizer

विधानसभा अध्यक्ष ने आज सुलाह हलके के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरेड और द्रंग का दौरा किया और यहां चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम की जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा कि सुलह हलके में वैक्सीनेशन कार्यक्रम प्रभावी रूप से चल रहा है और लोग इसके लिए बढ़-चढ़ कर सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में सुलह लक्ष्य के नजदीक है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : May 18, 2021, 10:50 PM IST

पालमपुर: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा है कि जनमानस के सकारात्मक सहयोग से ही कोरोना को हराया जा सकता है. उन्होंने लोगों से बिना जरूरी काम के घर से बाहर ना निकलने , मास्क लगाने, हाथों को सैनिटाइज करने और 2 गज की दूरी के नियमों का कढ़ाई से अनुपालना करने की अपील की.

विधानसभा अध्यक्ष ने आज सुलाह हलके के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरेड और द्रंग का दौरा किया और यहां चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम की जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा कि सुलह हलके में वैक्सीनेशन कार्यक्रम प्रभावी रूप से चल रहा है और लोग इसके लिए बढ़-चढ़ कर सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में सुलह लक्ष्य के नजदीक है.

हल्के लक्षणों पर भी टेस्टिंग को आगे आएं लोग

विपिन सिंह परमार ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस संस्थान में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन के लिए स्थान छोटा है, ऐसे स्थानों पर यह काम स्कूलों इत्यादि में खुले स्थान पर किया जाए, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की भी अनुपालना हो सके. उन्होंने कहा कि ऐसा देखने मे आ रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में हल्के लक्षण आने पर भी कुछ लोग टेस्ट नहीं करवा रहे हैं और घरों में बीमार पड़े हैं. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आएं और उनकी जांच करवाने में सहयोग करें. इस अवसर पर उन्होंने पीपीई किट और सैनिटाइजर भी स्वास्थ्य कर्मियों को भेंट किए.

वीडियो.

30 करोड़ से बनेगा परौर में पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन

विधानसभा अध्यक्ष ने परौर बल्लाह में 30 करोड़ से बनने वाले पॉलीटेक्निक कॉलेज के कार्य का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के एक ब्लॉक जिसपर 8 करोड़ रुपये व्यय होने हैं, इसका टेंडर हो गया है और शीघ्र कार्य आरम्भ करवाने के आदेश लोक निर्माण विभाग को दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: मलाणा गांव को अब तक नहीं छू पाया कोरोना संक्रमण, ग्रामीणों ने लागू किए हैं सख्त नियम

पालमपुर: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा है कि जनमानस के सकारात्मक सहयोग से ही कोरोना को हराया जा सकता है. उन्होंने लोगों से बिना जरूरी काम के घर से बाहर ना निकलने , मास्क लगाने, हाथों को सैनिटाइज करने और 2 गज की दूरी के नियमों का कढ़ाई से अनुपालना करने की अपील की.

विधानसभा अध्यक्ष ने आज सुलाह हलके के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरेड और द्रंग का दौरा किया और यहां चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम की जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा कि सुलह हलके में वैक्सीनेशन कार्यक्रम प्रभावी रूप से चल रहा है और लोग इसके लिए बढ़-चढ़ कर सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में सुलह लक्ष्य के नजदीक है.

हल्के लक्षणों पर भी टेस्टिंग को आगे आएं लोग

विपिन सिंह परमार ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस संस्थान में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन के लिए स्थान छोटा है, ऐसे स्थानों पर यह काम स्कूलों इत्यादि में खुले स्थान पर किया जाए, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की भी अनुपालना हो सके. उन्होंने कहा कि ऐसा देखने मे आ रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में हल्के लक्षण आने पर भी कुछ लोग टेस्ट नहीं करवा रहे हैं और घरों में बीमार पड़े हैं. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आएं और उनकी जांच करवाने में सहयोग करें. इस अवसर पर उन्होंने पीपीई किट और सैनिटाइजर भी स्वास्थ्य कर्मियों को भेंट किए.

वीडियो.

30 करोड़ से बनेगा परौर में पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन

विधानसभा अध्यक्ष ने परौर बल्लाह में 30 करोड़ से बनने वाले पॉलीटेक्निक कॉलेज के कार्य का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के एक ब्लॉक जिसपर 8 करोड़ रुपये व्यय होने हैं, इसका टेंडर हो गया है और शीघ्र कार्य आरम्भ करवाने के आदेश लोक निर्माण विभाग को दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: मलाणा गांव को अब तक नहीं छू पाया कोरोना संक्रमण, ग्रामीणों ने लागू किए हैं सख्त नियम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.