ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी जरूरी, विस अध्यक्ष ने लोगों से किया घर में ही रहने का आग्रह - धर्मशाला लेटेस्ट न्यूज

विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि नागरिकों को अपनी सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए कर्फ्यू और लॉक डाउन की अनुपालना करते हुए घरों में ही रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि समर्थ देशों को भी इस महामारी ने बिल्कुल बेबस कर दिया है. कोरोना वायरस इतनी तेजी से फैल रहा है कि सभी तैयारियों और प्रयासों के बावजूद विकसित देशों को भी संकट का सामना करना पड़ रहा है. इस वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावी मुकाबले के लिए एकमात्र उपाय सामाजिक दूरी है.

dharmshala latest news, धर्मशाला लेटेस्ट न्यूज
विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 4:45 PM IST

धर्मशाला: विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित किया गया है. इसी के मद्येनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च रात को 21 दिनों के लिए पूरे देश को लॉक डाउन करने का ऐलान किया है. वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में कर्फ्यू का ऐलान किया है.

विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि नागरिकों को अपनी सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए कर्फ्यू और लॉक डाउन की अनुपालना करते हुए घरों में ही रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि समर्थ देशों को भी इस महामारी ने बिल्कुल बेबस कर दिया है. कोरोना वायरस इतनी तेजी से फैल रहा है कि सभी तैयारियों और प्रयासों के बावजूद विकसित देशों को भी संकट का सामना करना पड़ रहा है. इस वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावी मुकाबले के लिए एकमात्र उपाय सामाजिक दूरी है.

वीडियो.

विपिन परमार ने कहा कि निश्चित रूप से देश और प्रदेश को कर्फ्यू और लॉकडाउन के कारण एक आर्थिक कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन आम जनमानस की जीवन को बचाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि नागरिकों को उनके रोजाना के जीवन में ज्यादा असुविधा न हो.

उन्होंने कहा कि सभी जरूरी सामानों की लागातार आपूर्ति का प्रावधान किया गया है. केंद्र तथा राज्य सरकार के अलावा सिविल सोसाइटियों के लोग और संस्थाएं भी संकट की इस अवधि में गरीबों की समस्याओं को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने लोगों से अफवाहों तथा अंधविश्वासों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि धैर्य तथा अनुशासन के साथ अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा लिए घरों में ही रहें ताकि कोरोना का संक्रमण किसी भी स्तर पर प्रभावित नहीं कर सके.

ये भी पढ़ें- जोनल अस्पताल पूरी तरह आइसोलेशन वार्ड में तब्दील, आई मोबाइल यूनिट में मिलेगी एमरजेंसी सेवाएं

धर्मशाला: विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित किया गया है. इसी के मद्येनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च रात को 21 दिनों के लिए पूरे देश को लॉक डाउन करने का ऐलान किया है. वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में कर्फ्यू का ऐलान किया है.

विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि नागरिकों को अपनी सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए कर्फ्यू और लॉक डाउन की अनुपालना करते हुए घरों में ही रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि समर्थ देशों को भी इस महामारी ने बिल्कुल बेबस कर दिया है. कोरोना वायरस इतनी तेजी से फैल रहा है कि सभी तैयारियों और प्रयासों के बावजूद विकसित देशों को भी संकट का सामना करना पड़ रहा है. इस वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावी मुकाबले के लिए एकमात्र उपाय सामाजिक दूरी है.

वीडियो.

विपिन परमार ने कहा कि निश्चित रूप से देश और प्रदेश को कर्फ्यू और लॉकडाउन के कारण एक आर्थिक कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन आम जनमानस की जीवन को बचाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि नागरिकों को उनके रोजाना के जीवन में ज्यादा असुविधा न हो.

उन्होंने कहा कि सभी जरूरी सामानों की लागातार आपूर्ति का प्रावधान किया गया है. केंद्र तथा राज्य सरकार के अलावा सिविल सोसाइटियों के लोग और संस्थाएं भी संकट की इस अवधि में गरीबों की समस्याओं को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने लोगों से अफवाहों तथा अंधविश्वासों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि धैर्य तथा अनुशासन के साथ अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा लिए घरों में ही रहें ताकि कोरोना का संक्रमण किसी भी स्तर पर प्रभावित नहीं कर सके.

ये भी पढ़ें- जोनल अस्पताल पूरी तरह आइसोलेशन वार्ड में तब्दील, आई मोबाइल यूनिट में मिलेगी एमरजेंसी सेवाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.