धर्मशालाः देश में लोकसभा चुनाव के पांच चरण समाप्त हो चुके हैं और अंतिम दो चरणों का मतदान होना बाकी है. हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों पर 19 मई को मतदान होना है और तारख नजदीक आते देख सभी राजनीतिक पार्टियों ने भी अपने राष्ट्रीय नेताओं को चुनावी मैदान में उतार दिया है.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को चंबा के चौगान मैदान में रैली करेंगे. रैली को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.
पढ़ेंः ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष का भाजपा पर आरोप, वीरभद्र के नाम से BJP कर रही झूठा प्रचार
भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी राकेश शर्मा ने कहा कि रविवार को चंबा में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि चंबा के लोग चाहते थे कि एक बड़ी जनसभा चंबा में आयोजित की जाए. उन्होंने कहा कि जिसके बाद पार्टी ने तय किया कि यह रैली चंबा के चौगान में की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की चार की चार लोकसभा सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी की झोली में डालनी है.
उन्होंने कहा कि पालमपुर में 15 मई को स्मृति ईरानी आ रही है. उन्होंने कहा कि इसके साथ राजनाथ सिंह का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश की चार लोकसभा सीटों को जीतकर फिर से नन मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है.