कांगड़ा/देहरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने देहरा में प्रस्तावित केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई निर्माण की मांग को लेकर मूक धरना-प्रदर्शन किया. इकाई अध्यक्ष हेमन्त ठाकुर ने कहा वर्ष 2009 में हिमाचल प्रदेश को केंद्रीय विश्वविद्यालय की सौगात प्राप्त हुई थी, लेकिन दुख की बात यह है कि 11 वर्ष बीतने के बाद भी केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर का निर्माण नहीं हुआ है.
हेमन्त ठाकुर ने कहा कि एक वर्ष पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसका शिलान्यास किया था. शिलान्यास होने के बावजूद भी अभी तक स्थाई परिसर के निर्माण के लिए एक भी ईंट नहीं लगी है, इससे साफ जाहिर होता है कि स्थानीय विधायक, सांसद और प्रदेश सरकार ने इसे राजनीति का अखाड़ा बनाया हुआ है.
इकाई अध्यक्ष ने कहा कि जब तक केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है तब तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने आंदोलन जारी रखेगी और आने वाले समय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने आंदोलन को और उग्र रूप देगी. इसका खामियाजा प्रदेश सरकार, स्थानीय सांसद और विधायक को भुगतना पड़ेगा.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संयोजक बलबीर ने कहा जब तक अस्थाई रुप से चलाए हुए शैक्षणिक स्थान में मूलभूत सुविधा प्रदान नहीं होती तब तक विद्यार्थी परिषद अपने आंदोलन को इसी तरह जारी रखेगी. प्रदर्शन में इकाई उपाध्यक्ष विनोद, इकाई सह सचिव रणदीप सिंह, मदन, शिवानी, स्नेह लता, रणदीप, निना समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.