ETV Bharat / state

ADC कांगड़ा ने की समीक्षा बैठक, सार्वजनिक वितरण प्रणाली मजबूत बनाने को लेकर बनी रणनीति - कांगड़ा अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार

कांगड़ा अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने बुधवार को जिला स्तरीय सतर्कता समिति व सार्वजनिक वितरण प्रणाली को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. एडीसी कांगड़ा ने अधिकारियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए पूरे समर्पण से कार्य करने और इससे जुड़ी लोगों की समस्याओं के तुरंत निपटारा करने को कहा.

Adc kangra Rahul Kumar
Adc kangra Rahul Kumar
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 6:27 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने बुधवार को जिला स्तरीय सतर्कता समिति व सार्वजनिक वितरण प्रणाली को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. एडीसी कांगड़ा ने अधिकारियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए पूरे समर्पण से कार्य करने और इससे जुड़ी लोगों की समस्याओं के तुरंत निपटारा करने को कहा.

एडीसी कांगड़ा ने कहा कि कांगड़ा जिला में 1070 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 4,42,568 राशन कार्ड धारकों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है. इनमें बीपीएल, एपीएल, अंत्योदय अन्न योजना, प्राथमिक गृहस्थियां एवं अन्नपूर्णा योजना के तहत आने वाले लाभार्थी शामिल हैं. अन्तोदय राशन कार्ड धारकों को 18.800 किलोग्राम गंदम 3.20 रुपये किलो और 15 किलो चावल 3 रूपये किलो की दर से प्रत्येक राशन कार्ड पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

एडीसी कांगड़ा ने कहा कि उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की वस्तुएं उपलब्ध करवाने लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं. गुणवत्ता निगरानी के लिए बीते तीन महीनों में जिले में 2027 औचक निरीक्षण किए गए, जिनमें 86 मामलों में अनियमितताऐं पाई गई है. जिसमें से 18 उचित मूल्यों की दुकानों व थोक केन्द्रों में अनियमितताएं पाए जाने पर 1,35,654 रुपए जुर्माना वसूला गया.

इस दौरान 4 घरेलू एलपीजी सिलेंण्डर भी जब्त किए गए व 24 दुकानदारों के पास प्रतिबंधित पोलीथीन पाए जाने पर 22,500 रुपये और जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी व अन्य कुल 28 मामलों पर 2,45,507 रुपये जुर्माना वसूल कर सरकारी कोष में जमा करवा दिया गया है.

साथ ही एडीसी कांगड़ा ने संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के साथ-साथ बाजार में उपलब्ध खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता की भी समय-समय पर जांच करते रहें ताकि उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर गुणवत्तापरक वस्तुएं प्राप्त हों.

राहुल कुमार ने कहा कि जिला में कुल 35 गैस एजेंसियों के माध्यम से कुल 5,29,362 पंजीकृत उपभोक्ताओं को एलपीजी की आपूर्ति की जा रही है. जिला में कार्यरत सभी गैस एजेन्सियों के लिए एलपीजी सिलेण्डरों के वितरण हेतु रूट चार्ट अधिसूचित करवाया गया है और सभी गैस एजेन्सियों को निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार एलपीजी सिलेण्डरों का वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं.

इसके बाद एडीसी राहुल कुमार ने जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम को और प्रभावी तरीके से लागू करने पर जोर दिया.

बैठक के दौरान एडीसी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कांगड़ा जिला में कुल 785399 चयनित लाभार्थी हैं, जिन्हें गत तीन माह के दौरान 1,08,221 क्विंटल गन्दम आटा और 89362 क्विंटल चावल वितरित किए गए.

एडीसी कांगड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चलाई जा रही राजीव गांधी अन्न योजना के तहत वितरित किये जा रहे खाद्यान्नों के निर्धारित मात्रा में नहीं मिलने या निम्न गुणवत्ता के खाद्यान्न मिलने से सम्बन्धित कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. इसके अतिरिक्त बैठक में मिड-डे-मील व स्कूलों में जारी किए जा रहे राशन व अन्य स्कीमों पर भी चर्चा की गई.

पढ़ें: कोरोना महामारी ने रोकी मौसमी बीमारियों की रफ्तार, 1 मामलों में सिमटा डेंगू

धर्मशाला: कांगड़ा अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने बुधवार को जिला स्तरीय सतर्कता समिति व सार्वजनिक वितरण प्रणाली को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. एडीसी कांगड़ा ने अधिकारियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए पूरे समर्पण से कार्य करने और इससे जुड़ी लोगों की समस्याओं के तुरंत निपटारा करने को कहा.

एडीसी कांगड़ा ने कहा कि कांगड़ा जिला में 1070 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 4,42,568 राशन कार्ड धारकों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है. इनमें बीपीएल, एपीएल, अंत्योदय अन्न योजना, प्राथमिक गृहस्थियां एवं अन्नपूर्णा योजना के तहत आने वाले लाभार्थी शामिल हैं. अन्तोदय राशन कार्ड धारकों को 18.800 किलोग्राम गंदम 3.20 रुपये किलो और 15 किलो चावल 3 रूपये किलो की दर से प्रत्येक राशन कार्ड पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

एडीसी कांगड़ा ने कहा कि उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की वस्तुएं उपलब्ध करवाने लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं. गुणवत्ता निगरानी के लिए बीते तीन महीनों में जिले में 2027 औचक निरीक्षण किए गए, जिनमें 86 मामलों में अनियमितताऐं पाई गई है. जिसमें से 18 उचित मूल्यों की दुकानों व थोक केन्द्रों में अनियमितताएं पाए जाने पर 1,35,654 रुपए जुर्माना वसूला गया.

इस दौरान 4 घरेलू एलपीजी सिलेंण्डर भी जब्त किए गए व 24 दुकानदारों के पास प्रतिबंधित पोलीथीन पाए जाने पर 22,500 रुपये और जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी व अन्य कुल 28 मामलों पर 2,45,507 रुपये जुर्माना वसूल कर सरकारी कोष में जमा करवा दिया गया है.

साथ ही एडीसी कांगड़ा ने संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के साथ-साथ बाजार में उपलब्ध खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता की भी समय-समय पर जांच करते रहें ताकि उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर गुणवत्तापरक वस्तुएं प्राप्त हों.

राहुल कुमार ने कहा कि जिला में कुल 35 गैस एजेंसियों के माध्यम से कुल 5,29,362 पंजीकृत उपभोक्ताओं को एलपीजी की आपूर्ति की जा रही है. जिला में कार्यरत सभी गैस एजेन्सियों के लिए एलपीजी सिलेण्डरों के वितरण हेतु रूट चार्ट अधिसूचित करवाया गया है और सभी गैस एजेन्सियों को निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार एलपीजी सिलेण्डरों का वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं.

इसके बाद एडीसी राहुल कुमार ने जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम को और प्रभावी तरीके से लागू करने पर जोर दिया.

बैठक के दौरान एडीसी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कांगड़ा जिला में कुल 785399 चयनित लाभार्थी हैं, जिन्हें गत तीन माह के दौरान 1,08,221 क्विंटल गन्दम आटा और 89362 क्विंटल चावल वितरित किए गए.

एडीसी कांगड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चलाई जा रही राजीव गांधी अन्न योजना के तहत वितरित किये जा रहे खाद्यान्नों के निर्धारित मात्रा में नहीं मिलने या निम्न गुणवत्ता के खाद्यान्न मिलने से सम्बन्धित कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. इसके अतिरिक्त बैठक में मिड-डे-मील व स्कूलों में जारी किए जा रहे राशन व अन्य स्कीमों पर भी चर्चा की गई.

पढ़ें: कोरोना महामारी ने रोकी मौसमी बीमारियों की रफ्तार, 1 मामलों में सिमटा डेंगू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.