ETV Bharat / state

कांगड़ा में चिह्नित होंगे दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट, सड़क सुरक्षा को लेकर 20 से 26 नवंबर तक चलेगा विशेष अभियान: डीसी - kangra news

कांगड़ा जिले में दुर्घटना संभावित जगहों को को चिह्नित किया जाएगा. डाॅ निपुण जिंदल ने कहा है कि ऐसे स्थानों पर सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित साइनबोर्ड और होर्डिंग्स लगाए जाएंगे. बता दें कि सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में 20 से 26 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

Accident Prone Places Will Be Marked In kangra
कांगड़ा में दुर्घटना संभावित स्थान होंगे चिह्नित
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 19, 2023, 10:27 PM IST

धर्मशाला: पहाड़ी राज्‍य हिमाचल में सड़क दुर्घटनाओं में हर साल कई लोग जान गंवा देते हैं. वहीं, सड़क सुरक्षा को लेकर कांगड़ा जिले में 20 से 26 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. दरअसल, कांगड़ा डीसी डाॅ. निपुण जिंदल ने कहा कि पीडब्ल्यूडी, पुलिस विभाग, एनएचएआई और परिवहन विभाग बेहतर म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग से काम करते हुए दुर्घटना संभावित प्रमुख ब्लैक स्पॉट्स को चिह्नित करें. यही नहीं डीसी ने कहा कि इसकी जानकारी भी प्रशासन को उपलब्ध करवाएं.

26 नवंबर तक चलाया जाएगा विशेष सड़क सुरक्षा अभियान: डीसी डाॅ. निपुण जिंदल ने कहा कि ऐसे जगहों पर सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित साइन बोर्ड, होर्डिंग्स लगाए जाएंगे. ताकि होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि कांगड़ा में दोपहिया वाहन और स्कूली बच्चों को ले जाने के लिए उपयोग में लाई जा रही निजी टैक्सी के निरीक्षण को लेकर 20 से 26 नवंबर तक विशेष सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा. सप्ताह भर चलने वाले इस अभियान में वाहनों की सड़क सुरक्षा संबंधित जांच करने के साथ वाहन चालकों को रोड सेफ्टी नियमों के तहत जागरुक किया जाएगा.

उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा को लेकर सर्वोच्च न्यायालय, भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश विभागों को दिए डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और परिवहन विभाग को निर्देश दिए हैं कि जिले में काम कर रही प्रमुख ट्रक तथा टैक्सी यूनियन से संपर्क कर चालकों के लिए विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाए. उपायुक्त ने कहा कि एचआरटीसी चालकों और कर्मचारियों के लिए भी इन चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Nursing Officer Vacancy In Himachal: हिमाचल प्रदेश में जल्द होगी 700 नर्सिंग ऑफिसरों की भर्ती : धनीराम शांडिल

धर्मशाला: पहाड़ी राज्‍य हिमाचल में सड़क दुर्घटनाओं में हर साल कई लोग जान गंवा देते हैं. वहीं, सड़क सुरक्षा को लेकर कांगड़ा जिले में 20 से 26 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. दरअसल, कांगड़ा डीसी डाॅ. निपुण जिंदल ने कहा कि पीडब्ल्यूडी, पुलिस विभाग, एनएचएआई और परिवहन विभाग बेहतर म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग से काम करते हुए दुर्घटना संभावित प्रमुख ब्लैक स्पॉट्स को चिह्नित करें. यही नहीं डीसी ने कहा कि इसकी जानकारी भी प्रशासन को उपलब्ध करवाएं.

26 नवंबर तक चलाया जाएगा विशेष सड़क सुरक्षा अभियान: डीसी डाॅ. निपुण जिंदल ने कहा कि ऐसे जगहों पर सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित साइन बोर्ड, होर्डिंग्स लगाए जाएंगे. ताकि होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि कांगड़ा में दोपहिया वाहन और स्कूली बच्चों को ले जाने के लिए उपयोग में लाई जा रही निजी टैक्सी के निरीक्षण को लेकर 20 से 26 नवंबर तक विशेष सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा. सप्ताह भर चलने वाले इस अभियान में वाहनों की सड़क सुरक्षा संबंधित जांच करने के साथ वाहन चालकों को रोड सेफ्टी नियमों के तहत जागरुक किया जाएगा.

उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा को लेकर सर्वोच्च न्यायालय, भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश विभागों को दिए डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और परिवहन विभाग को निर्देश दिए हैं कि जिले में काम कर रही प्रमुख ट्रक तथा टैक्सी यूनियन से संपर्क कर चालकों के लिए विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाए. उपायुक्त ने कहा कि एचआरटीसी चालकों और कर्मचारियों के लिए भी इन चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Nursing Officer Vacancy In Himachal: हिमाचल प्रदेश में जल्द होगी 700 नर्सिंग ऑफिसरों की भर्ती : धनीराम शांडिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.