कांगड़ा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पालमपुर इकाई द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. यह संगोष्ठी बाबा भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर सामाजिक समरसता दिवस के रूप में परिषद के कार्यालय पालमपुर में अयोजित की गई. इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता डॉक्टर संजय एवं विशिष्ट अतिथि बन्नी कुमार उपस्थित रहे.
कोविड 19 से सुरक्षा के नियमों का किया गया पालन
इस दौरान लगभग 23 लोग कोविड 19 के सुरक्षा के मापदंडों को पूरा करते हुए उपस्थित रहे. डॉक्टर संजय ने संबोधित करते हुए कहा बाबा भीमराव अंबेडकर भारत के एक महान व्यक्ति थे जिन्होंने भारत की आत्मा माना जाने वाला संविधान लिखा और लगातार समरसता लाने में अपना मुख्य योगदान दिया. ऐसे महान व्यक्ति को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर वर्ष याद करती है. इसी उपलक्ष्य पर इस संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया है.
कोरोना के चलते छोटे स्तर पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
वाल्मीकि सभा के अध्यक्ष बन्नी कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर वर्ष इस कार्यक्रम को बड़े स्तर पर कराती है. इस वर्ष कोविड के चलते इसे कम संख्या में किया गया.
उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का धन्यवाद करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा संगठन है जो हर वर्ष बाबा भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर कुछ ना कुछ कार्यक्रम अवश्य करते हैं और बाबा साहब का समरस भारत का जो सपना था उसे पूरा करने में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं, जिसके लिए वह बधाई के पात्र है.