नूरपुर: प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में नशे का कारोबार चरम सीमा पर है. नशा बेचने वाले मोटे मुनाफे के चलते इस धंधे को करने से बाज नहीं आ रहे. पिछले 15 दिन में दो युवक नशे की भेंट चढ़ चुके हैं. ऐसा ही एक मामला थाना डमटाल के अंतर्गत सामने आया है.
झाड़ियों में मिला युवक का शव
जानकारी के अनुसार विपिन कुमार कल सुबह अपनी माता को गेहूं की कटाई के लिए खेतों में छोड़ कर काम पर जाने के लिए निकला लेकिन घर नही लौटा. इस पर आज सुबह उसका भाई तलाश में निकला तो कंदरोड़ी मोड़ पर उसकी बाइक ग्रीनलैंड स्कूल के पास खड़ी पाई गई. तलाश करने पर नजदीक ही झाड़ियों में उसका शव मिला. उसकी बाजू में नशे का इंजेक्शन भी बीच में ही फंसा हुआ था.
जांच में जुटी पुलिस
मृतक की पहचान गांव के उपप्रधान अजय सिंह गुलेरिया ने की. उन्होंने ही पुलिस थाना डमटाल को सूचित किया. तुरंत कार्रवाई करते हुए आईपीएस अशोक रत्न मौके पर पहुंचे. डमटाल थाने के एसआई रमेश बैंस ने शव को कब्जे में लेकर धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: छात्र अभिभावक मंच ने उठाई मांग, मनमानी कर रहे स्कूलों पर हो कार्रवाई