कांगड़ा/देहरा: उपमंडल देहरा के हरिपुर में 15 वर्षीय लड़की की आत्महत्या करने की खबर सामने आई है. पुलिस के अनुसार दसवीं की परीक्षा के दबाव में लड़की ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है.
पढ़ाई को लेकर परेशान लड़की ने की आत्महत्या
परिजनों के मुताबिक लड़की पिछली रात को अपनी परीक्षा को लेकर काफी चिंतित थी. अपने परिजनों से उत्तरों को लेकर चर्चा कर रही थी. इस दौरान वह अपनी छोटी बहन के साथ कमरे में सोने चली गई. जब सुबह छोटी बहन उठी तो उसने साथ वाले कमरे में अपनी बहन को पंखे से लटका हुआ पाया. बहन के शोर मचाने पर सभी घर वाले इकठ्ठे हो गए. इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस थाना हरिपुर के प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
बच्चों को ज्यादा से ज्यादा समय दें अभिभावक- डीएसपी
डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा समय दें. उनकी हर बात को गंभीरता से सुन कर उनका समाधान निकालने में मदद करें. उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में बच्चे इस तरह के कदम बिल्कुल न उठाएं. उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों के साथ ज्यादा संपर्क में रहकर उनकी हर समस्या का समाधान करें. बच्चे भी इस संदेश को गंभीरता से लें और कोशिश करें कि जिन बातों के बारे में उन्हें पता नहीं चल पाता उनको अपने अभिभावकों के साथ चर्चा करें.
ये भी पढ़ें: चश्मे का शौकीन बंदर पहुंचा पिंजरे के अंदर!