ज्वालामुखी: बाहरी राज्यों में फंसे हुए लोगों को प्रदेश के अंदर लाने की प्रक्रिया लगातार जारी है. इसी के तहत सोमवार को चेन्नई से ट्रेन के माध्यम से पठानकोट पहुंचे. उसके बाद बसों से शहर के क्वांरटाइन सेंटर लाया गया. उसके बाद शहर में 64 लोगों को तीन क्वांरटाइन सेंटर रखा गया. इसके अलावा एक व्यक्ति पटियाला से आया जिसे भी क्वांरटाइन किया गया.
प्रशासन ने पूरी जानकारी लेने के बाद इन्हें अलग-अलग जगहों पर क्वारंटाइन कर दिया है. जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने सारी व्यवस्था कर तीन धर्मशालाओं में क्वांरटाइन सेंटर बनाए हैं. बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को प्रदेश सरकार निर्देशित आदेशों के तहत ही यहां पर ठहराया जा रहा है. यहां पर प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक एक कमरा और प्रति व्यक्ति एक-एक शौचालय की व्यवस्था की गई है.
तहसीलदार जगदीश शर्मा और डीएसपी तिलक राज शांडिल ने बताया कि अभी सोमवार शाम तक कुल 64 लोगों को संस्थागत क्वांरटाइन केंद्रों में ठहरा गया, जबकि कुछ अन्य लोग और आएंगे. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के परीक्षण के लिए मेडिकल टीम आएगी, हालांकि स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर पवन राणा यहां उस समय ही मौजूद रहे.
बता दें कि सभी लोगों के परीक्षण के लिए सैंपल लिए जाएंगे. बेंगलुरु से आए 97 लोगों को शहर में संस्थागत क्वांरटाइन किया गया था. शनिवार शाम को ही सभी की मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद रविवार को सभी लोगों को उनके घर भेज दिया गया. इस मौके पर पुलिस टीम, स्थानीय प्रसाशन व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में तीन दिन साफ रहेगा मौसम फिर बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी