कांगड़ा: कॉर्ड (चिन्मय ग्रामीण विकास संगठन सिद्धबाड़ी) की ओर से दिव्यांगजन और उनके अभिभावकों के लिए कबाड़ी व लिली में 6 दिवसीय मुर्गी पालन का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 30 दिव्यांगजन और उनके अभिभावकों ने भाग लिया.
नाबार्ड के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम का आयोजन नाबार्ड के सहयोग से किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य घरेलू स्तर पर मुर्गी पालन क्यों जरूरी है, कैसे दिव्यांगजन और उनके अभिभावक मुर्गी पालन कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति कैसे मजबूत कर सकते हैं. इसकी जानकारी दी गई.
लोगों को दी गई अहम जानकारी
प्रशिक्षण के दौरान लोगों को छोटे मुर्गों की ब्रूडिंग और उनका रखरखाव, बीमारियों से बचाव, दवाइयों का उपयोग को लेकर जानकारी दी गई. साथ ही घरेलू स्तर पर फीड तैयार करने की भी जानकारी दी गई. कार्यक्रम में डी.डी.एम. नाबार्ड अरुण खन्ना और कॉर्ड की ओर से समुदाय विकास अधिकारी बलवीर गुलेरिया, सुरेश कुमार, शशि कुमार मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः- पांवटा साहिब: 14 फरवरी को गोरखुवाला में सजेगा जनमंच, विस उपाध्यक्ष हंसराज सुनेंगे जन समस्याएं