ETV Bharat / state

IND Vs ENG Test Match 2024: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को मिली मार्च में होने वाले भारत-इंग्लैंड के 5वें टेस्ट मैच की मेजबानी, IPL चेयरमैन ने जताई खुशी

धर्मशाला का एचपीसीए स्टेडियम मार्च 2024 में होने वाले भारत-इंग्लैंड के 5वें टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा. वहीं, आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने इस रोमांचक टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला को चुने जाने पर खुशी जाहीर किया है. पढ़ें पूरी खबर.. (IPL Chairman On IND Vs ENG Test Match)

IND Vs ENG Test Match 2024
भारत इंग्लैंड टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा एचपीसीए
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 9:29 PM IST

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को मिला मार्च में होने वाले भारत-इंग्लैंड के 5वें टेस्ट मैच की मेजबानी

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला मार्च में होने वाले भारत-इंग्लैंड के 5वें टेस्ट मैच की मेजबानी करने जा रहा है. दरअसल, एचपीसीए ने जानकारी देते हुए बताया है कि इंग्लैंड टीम के वर्ष 2024 के प्रस्तावित भारत दौरे के दौरान 5वां टेस्ट मैच 7 से 12 मार्च 2024 को धर्मशाला में खेला जाएगा. इस मैच में रोमांचक क्रिकेट प्रतिभा और खेल का प्रदर्शन होने की उम्मीद है, जो दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को आकर्षित करने वाला है. वहीं, आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट के लिए धर्मशाला स्टेडियम को चुने जाने पर खुशी जताई है.

आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा है कि इंडिया और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला को 5वें टेस्ट मैच की मेजबानी मिलने से हम रोमांचित हैं. उन्होंने कहा कि एचपीसीए स्टेडियम इस रोमांचक क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए एक शानदार ग्राउंड है, जो खेल और मैदान दोनों की सुंदरता को दुनिया के सामने प्रदर्शित करता है. वहीं, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक संजय शर्मा ने कहा कि एचपीसीए को मेजबानी का यह उचित अवसर मिलने पर खुशी है और पूरा क्रिकेट समुदाय उत्साहित है और उत्सुकता से दो क्रिकेट दिग्गजों के बीच रोमांचक मुकाबले का इंतजार कर रहा है, जो भारत और इंग्लैंड के बीच लंबे समय से चले आ रहे क्रिकेट संबंधों को और मजबूत करेगा.

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट मैच हो चुका है रद्द: बता दें कि कि धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 2 टेस्ट मैचों के सीरीज में एक टेस्ट मैच हो चुका है. यहां पर 5 वनडे इंटरनेशनल, इंटरनेशनल टी-20 के 11 मैच हो चुके हैं. इसके अलावा 9 आइपीएल मैच हो चुके हैं. वहीं, इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गवास्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मध्य प्रदेश के इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: World Cup Tickets 2023: बांग्लादेश-अफगानिस्तान मैच के लिए बिके करीब 10 हजार टिकट, वीकेंड के बावजूद नहीं जुट रही भीड़

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को मिला मार्च में होने वाले भारत-इंग्लैंड के 5वें टेस्ट मैच की मेजबानी

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला मार्च में होने वाले भारत-इंग्लैंड के 5वें टेस्ट मैच की मेजबानी करने जा रहा है. दरअसल, एचपीसीए ने जानकारी देते हुए बताया है कि इंग्लैंड टीम के वर्ष 2024 के प्रस्तावित भारत दौरे के दौरान 5वां टेस्ट मैच 7 से 12 मार्च 2024 को धर्मशाला में खेला जाएगा. इस मैच में रोमांचक क्रिकेट प्रतिभा और खेल का प्रदर्शन होने की उम्मीद है, जो दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को आकर्षित करने वाला है. वहीं, आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट के लिए धर्मशाला स्टेडियम को चुने जाने पर खुशी जताई है.

आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा है कि इंडिया और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला को 5वें टेस्ट मैच की मेजबानी मिलने से हम रोमांचित हैं. उन्होंने कहा कि एचपीसीए स्टेडियम इस रोमांचक क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए एक शानदार ग्राउंड है, जो खेल और मैदान दोनों की सुंदरता को दुनिया के सामने प्रदर्शित करता है. वहीं, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक संजय शर्मा ने कहा कि एचपीसीए को मेजबानी का यह उचित अवसर मिलने पर खुशी है और पूरा क्रिकेट समुदाय उत्साहित है और उत्सुकता से दो क्रिकेट दिग्गजों के बीच रोमांचक मुकाबले का इंतजार कर रहा है, जो भारत और इंग्लैंड के बीच लंबे समय से चले आ रहे क्रिकेट संबंधों को और मजबूत करेगा.

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट मैच हो चुका है रद्द: बता दें कि कि धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 2 टेस्ट मैचों के सीरीज में एक टेस्ट मैच हो चुका है. यहां पर 5 वनडे इंटरनेशनल, इंटरनेशनल टी-20 के 11 मैच हो चुके हैं. इसके अलावा 9 आइपीएल मैच हो चुके हैं. वहीं, इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गवास्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मध्य प्रदेश के इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: World Cup Tickets 2023: बांग्लादेश-अफगानिस्तान मैच के लिए बिके करीब 10 हजार टिकट, वीकेंड के बावजूद नहीं जुट रही भीड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.