धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश की चार महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन इंडिया-ए टीम के लिए हुआ है. ऑल इंडिया वुमन क्रिकेट सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टीम में जिला कांगड़ा से संबंधित हरलीन दियोल, शिमला की सुषमा वर्मा, मंडी की रेणुका सिंह और शिमला की तनुजा कंवर को चुना है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की महिला क्रिकेट टीम तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी. गौरतलब है कि हिमाचल से संबंधित सुषमा वर्मा और हरलीन दियोल पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोर चुकी हैं.
एचपीसीए अध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि चार हिमाचली लड़कियों का इंडिया-ए टीम में चयन होना प्रदेश के लिए गौरव की बात है. हिमाचल में एचपीसीए की ओर से उपलब्ध करवाए गए अंतरराष्ट्रीय स्तर के इन्फ्रास्ट्रक्चर, कोचिंग, सुविधाओं के चलते प्रदेश की महिला खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर आगे बढ़ रही हैं.
एचपीसीए खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं दे रहा है. प्रदेश में पिछले 19 वर्षों से पारदर्शी तरीके से क्रिकेट क्षेत्र में किए गए प्रयासों का ही परिणाम है कि आज प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं.