ETV Bharat / state

कांगड़ा में कोरोना के 37 नए मामले आये सामने, एक्टिव केस 450 से अधिक - 37 new corona cases found in kangra

प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. कांगड़ा जिला में वीरवार को कोरोना के 37 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ जिला में कोरोना के मामले 1250 से अधिक हो चुके हैं.

Corona cases in kangra.
कांगड़ा में कोरोना के मरीज.
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 9:34 PM IST

धर्मशाला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि वीरवार को 37 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 2 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिला में कोरोना के 1250 से अधिक मामले अब तक सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस से जिला में अब तक 11 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए मरीजों में टांडा मेडिकल कालेज में उपचाराधीन पालमपुर के घनेटा के 55 वर्षीय व्यक्ति और सुलह की 58 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित आए हैं. धर्मशाला का 17 वर्षीय युवक, पालमपुर के घरेटा का 22 वर्षीय युवक, पक्का टियाला कंडवाल का 33 वर्षीय व्यक्ति, पालमपुर के घनेटा का 24 वर्षीय युवक, इसी गांव की 23 वर्षीय महिला व 8 महीने की बच्ची, अमतराहड़ की 25 वर्षीय युवती, पंचरुखी के गडियाड़ा का 44 वर्षीय व्यक्ति, कांगड़ा मेन बाजार का 50 वर्षीय व्यक्ति, योल कैंट का 34 तथा 45 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
सीएमओ ने बताया कि ज्वाली की 83 व 63 वर्षीय महिलाएं और 66 वर्षीय व्यक्ति, तंगरोटा योल का 55 वर्षीय व्यक्ति, टीएमसी का 27 वर्षीय युवक, मेन बाजार कांगड़ा 38 वर्षीय व्यक्ति, फतेहपुर के बरोट बनल का 27 वर्षीय युवक, 64 वर्षीय व्यक्ति, बसोली का 26 वर्षीय युवक, पल्ली जखाड़ा का 57 वर्षीय व्यक्ति, डाडासिबा के लोअर बाथड़ा की 33 वर्षीय महिला, अप्पर भलवाल चन्नौर का 34 वर्षीय व्यक्ति, चन्नौर के रामनगर का 31 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

उन्होंने बताया कि कांगड़ा डाभ का 22 वर्षीय युवक, भडियाड़ा की 27 वर्षीय व 90 वर्षीय महिला, जमानाबाद की 28 वर्षीय महिला, थाना बडग्रां का 52 वर्षीय व्यक्ति, सुखड़ का 31 वर्षीय व्यक्ति, दौलतपुर का 29 वर्षीय व्यक्ति, नगरोटा बगवां के रौंखर का 43 वर्षीय व्यक्ति, मस्सल का 28 वर्षीय व्यक्ति, दौलतपुर का 43 वर्षीय व्यक्ति, कांगड़ा के सहौड़ा का 50 वर्षीय व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा जिला में 2 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसमें डाडासिबा का 18 वर्षीय युवक व 42 वर्षीय महिला शामिल है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू- स्वास्थ्य मंत्री

धर्मशाला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि वीरवार को 37 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 2 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिला में कोरोना के 1250 से अधिक मामले अब तक सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस से जिला में अब तक 11 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए मरीजों में टांडा मेडिकल कालेज में उपचाराधीन पालमपुर के घनेटा के 55 वर्षीय व्यक्ति और सुलह की 58 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित आए हैं. धर्मशाला का 17 वर्षीय युवक, पालमपुर के घरेटा का 22 वर्षीय युवक, पक्का टियाला कंडवाल का 33 वर्षीय व्यक्ति, पालमपुर के घनेटा का 24 वर्षीय युवक, इसी गांव की 23 वर्षीय महिला व 8 महीने की बच्ची, अमतराहड़ की 25 वर्षीय युवती, पंचरुखी के गडियाड़ा का 44 वर्षीय व्यक्ति, कांगड़ा मेन बाजार का 50 वर्षीय व्यक्ति, योल कैंट का 34 तथा 45 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
सीएमओ ने बताया कि ज्वाली की 83 व 63 वर्षीय महिलाएं और 66 वर्षीय व्यक्ति, तंगरोटा योल का 55 वर्षीय व्यक्ति, टीएमसी का 27 वर्षीय युवक, मेन बाजार कांगड़ा 38 वर्षीय व्यक्ति, फतेहपुर के बरोट बनल का 27 वर्षीय युवक, 64 वर्षीय व्यक्ति, बसोली का 26 वर्षीय युवक, पल्ली जखाड़ा का 57 वर्षीय व्यक्ति, डाडासिबा के लोअर बाथड़ा की 33 वर्षीय महिला, अप्पर भलवाल चन्नौर का 34 वर्षीय व्यक्ति, चन्नौर के रामनगर का 31 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

उन्होंने बताया कि कांगड़ा डाभ का 22 वर्षीय युवक, भडियाड़ा की 27 वर्षीय व 90 वर्षीय महिला, जमानाबाद की 28 वर्षीय महिला, थाना बडग्रां का 52 वर्षीय व्यक्ति, सुखड़ का 31 वर्षीय व्यक्ति, दौलतपुर का 29 वर्षीय व्यक्ति, नगरोटा बगवां के रौंखर का 43 वर्षीय व्यक्ति, मस्सल का 28 वर्षीय व्यक्ति, दौलतपुर का 43 वर्षीय व्यक्ति, कांगड़ा के सहौड़ा का 50 वर्षीय व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा जिला में 2 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसमें डाडासिबा का 18 वर्षीय युवक व 42 वर्षीय महिला शामिल है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू- स्वास्थ्य मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.