धर्मशाला: पंचायती राज चुनावों के लिए 17, 19 व 21 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए पुलिस प्रशासन ने 2000 के लगभग पुलिस व होमगार्ड व विभिन्न बटालियानों के जवानों को गुरूवार को 15 ब्लॉकों में संबंधित ड्यूटी स्थल के लिए रवाना कर दिया. पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में पुलिस व होमगार्ड जवानों को दिशानिर्देश जारी कर संबंधित मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया. प्रथम चरण में 17 जनवरी को मतदान होना है. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस व होमगार्ड जवानों को विभिन्न मतदान केंद्रों में तैनात किया गया है.
जवानों के लिए पुलिस विभाग की बसों के साथ एचआरटीसी बसों की भी व्यवस्था
पुलिस जवानों के लिए पुलिस विभाग की बसें उपलब्ध करवाई गई, वहीं होमगार्ड जवानों को भेजने के लिए एचआरटीसी की 15 बसों की व्यवस्था की गई है. गुरुवार को भेजे गए जवानों में 1000 के लगभग पुलिस जवान, 450 के लगभग महिला पुलिस और 550 के लगभग होमगार्ड के जवान शामिल हैं. प्रथम चरण के सुरक्षा के लिए पुलिस व होमगार्ड के जवान भेजे गए हैं, वहीं से इन्हें दूसरे व तीसरे चरण के मतदान के लिए तैनाती दी जाएगी. जिला कांगड़ा में सामान्य, अति संवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों के हिसाब से जवानों की तैनाती की गई है.
सुरक्षा में पुलिस होमगार्ड के साथ महिला पुलिस की भी ड्यूटी
जिला कांगड़ा में प्रथम चरण में पंचायती राज चुनावों के लिए 276 पंचायतों के 1708 बूथों, दूसरे चरण में 274 पंचायतों के 1612 बूथों, जबकि तीसरे चरण में 264 पंचायतों के 1482 मतदान केंद्रों पर मतदान होना है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कांगड़ा राजेश कुमार ने बताया कि पंचायती राज चुनावों के लिए 2000 के लगभग पुलिस, होमगार्ड व महिला पुलिस की डयूटी लगाई गई है. गुरुवार को 15 ब्लाकों के लिए पुलिस, होमगार्ड व महिला पुलिस को पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए भेजा गया है, वहीं से इनको दूसरे और तीसरे चरण के लिए तैनात किया जाएगा.
ये भी पढे: हर मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहा है धाऊगी जिप वार्ड: विभा सिंह