ETV Bharat / state

नूरपुर में पंप हाउस से 18 लाख की मशीनें चोरी, कर्मचारी को बंधक बनाकर दिया गया वारदात को अंजाम

नूरपुर में जलशक्ति विभाग के कर्मचारी को बंधक बनाकर पंप हॉउस से 18 लाख की मशीनों और उपकरणों को चुरा लिया गया. एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और बंधक बनाए गए युवक से भी पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Photo
फोटो.
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 1:29 PM IST

धर्मशाला: नूरपुर उपमंडल में चोरों के हौंसले बुलंद हैं. चोर बिना किसी खौफ के वारदतों को अंजाम दे रहे हैं. चोरों ने नूरपुर में जलशक्ति विभाग के कर्मचारी को बंधक बनाकर पंप हॉउस से 18 लाख की मशीनों और उपकरणों को चुरा लिया.

पंप हाउस से 18 लाख की मशीनें चोरी

जानकारी के अनुसार पंजाब के सीमावर्ती इलाके औन्द में जलशक्ति विभाग का पंप हाउस है. इस पंप हाउस से नूरपुर शहर को जलापूर्ति की जाती है. इसी पंप हाउस में तैनात कर्मचारी रमन कुमार को लगभग 10 से 12 अज्ञात लोगों ने बंधक बना लिया. चोरों ने रमन कुमार के हाथ पैर बांध कर उसे कमरे में बंद कर दिया और लाखों रुपए की मशीनें चुराकर फरार हो गए. यह चोर दो वाहनों में सवार होकर आए थे.

इस बात की सूचना मिलते ही जलशक्ति विभाग के अधिकारी और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. जलशक्ति विभाग के अधिकारी के अनुसार चोर 150 हॉर्स पॉवर की एक मोटर, 120 हॉर्स पावर की 1 मोटर, सर्विस पंप, एक छोटी मोटर, 2 सलूस बॉल और तांबे की तार चुरा कर ले गए.

अधिकारियों के अनुसार चोरों ने करीब 18 लाख रूपए के उपकरणों पर हाथ साफ किया है. एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और बंधक बनाए गए युवक से भी पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली और पंजाब को बैंकिंग आधार पर बिजली देगा हिमाचल प्रदेश

धर्मशाला: नूरपुर उपमंडल में चोरों के हौंसले बुलंद हैं. चोर बिना किसी खौफ के वारदतों को अंजाम दे रहे हैं. चोरों ने नूरपुर में जलशक्ति विभाग के कर्मचारी को बंधक बनाकर पंप हॉउस से 18 लाख की मशीनों और उपकरणों को चुरा लिया.

पंप हाउस से 18 लाख की मशीनें चोरी

जानकारी के अनुसार पंजाब के सीमावर्ती इलाके औन्द में जलशक्ति विभाग का पंप हाउस है. इस पंप हाउस से नूरपुर शहर को जलापूर्ति की जाती है. इसी पंप हाउस में तैनात कर्मचारी रमन कुमार को लगभग 10 से 12 अज्ञात लोगों ने बंधक बना लिया. चोरों ने रमन कुमार के हाथ पैर बांध कर उसे कमरे में बंद कर दिया और लाखों रुपए की मशीनें चुराकर फरार हो गए. यह चोर दो वाहनों में सवार होकर आए थे.

इस बात की सूचना मिलते ही जलशक्ति विभाग के अधिकारी और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. जलशक्ति विभाग के अधिकारी के अनुसार चोर 150 हॉर्स पॉवर की एक मोटर, 120 हॉर्स पावर की 1 मोटर, सर्विस पंप, एक छोटी मोटर, 2 सलूस बॉल और तांबे की तार चुरा कर ले गए.

अधिकारियों के अनुसार चोरों ने करीब 18 लाख रूपए के उपकरणों पर हाथ साफ किया है. एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और बंधक बनाए गए युवक से भी पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली और पंजाब को बैंकिंग आधार पर बिजली देगा हिमाचल प्रदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.