ETV Bharat / state

कांगड़ा जिले में कोरोना से 17 लोगों की मौत, 612 नए मामले आए सामने - मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुरदर्शन गुप्ता

कांगड़ा जिले में वीरवार के दिन भी 612 नए मामले आए हैं तो वहीं इस बीमारी से 17 लोगों की मौत हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि इस समय कोरोना वायरस अपनी चरम सीमा पर है. इससे बचने के लिए लोगों को पहले के मुकाबले और ज्यादा सावधान और सतर्क रहना होगा.

17 person died in kangra
कांगड़ा में कोरोना से 17 लोगों की मौत.
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 11:08 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 2:38 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के साथ जिला कांगड़ा में भी वायरस ने तेजी से अपने पैर पसार लिए हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ के चलते जिला कांगड़ा प्रदेश के मुकाबले सबसे ऊपर है. इस समय कोरोना संक्रमण के मामले जिला कांगड़ा में सबसे अधिक हैं, वहीं एक्टिव केसों में भी जिला आगे है.

वीरवार को कांगड़ा जिले में कोरोना से 17 लोगों की मौत

इसके अलावा बात की जाए कोरोना से मरने वालों की तो जिला कांगड़ा इसमें भी सबसे ऊपर है. वीरवार के दिन भी 612 नए मामले आए हैं तो वहीं इस बीमारी से 17 लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले संक्रमण और मृत्यु के मामले में शिमला जिला काफी समय से पहले स्थान पर रहा था, लेकिन कांगड़ा में एकदम बढ़ते संक्रमण ने शिमला को भी पीछे छोड़ दिया है. इस समय जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के 17 हजार से अधिक मामले हैं. वहीं, मौत का आंकड़ा 364 के पार है.

प्रदेश में फैले संक्रमण के 19 फीसदी मामले केवल जिला कांगड़ा से संबंधित हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ने वालों में करीब 24 प्रतिशत लोग जिला कांगड़ा के रहने वाले हैं.

प्रदेश में 17 और कांगड़ा में 25 प्रतिशत सक्रिय मामले

प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के कारण सक्रिय मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश में इस समय 17 फीसदी सक्रिय मामले हैं और जिला कांगड़ा में यह आंकड़ा काफी अधिक है. कांगड़ा में इस समय 25 फीसदी सक्रिय मामले हैं, जिस कारण रिकवरी रेट भी काफी कम हुआ है. प्रदेश में 82 और कांगड़ा में 73 प्रतिशत रिकवरी रेट कोरोना के सक्रिय मामले तेजी के बढ़ने के कारण रिकवरी रेट में कमी आई है. हिमाचल में अभी 82 प्रतिशत के करीब रिकवरी रेट है, मगर कांगड़ा में रिकवरी रेट केवल 73 फीसदी ही है. वहीं, अन्य जिलों में स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा कांगड़ा से काफी अधिक है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि इस समय कोरोना वायरस अपनी चरम सीमा पर है. इससे बचने के लिए लोगों को पहले के मुकाबले और ज्यादा सावधान और सतर्क रहना होगा. किसी भी व्यक्ति की छोटी सी लापरवाही आपके साथ आपके परिजनों को भी खतरे में डाल सकती है. इसलिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का हमेशा पालन करें.

ये भी पढ़ें: आशा कुमारी की हंस राज को दो टूक! कहा- डीएसपी कार्यालय नहीं होगा शिफ्ट

धर्मशाला: प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के साथ जिला कांगड़ा में भी वायरस ने तेजी से अपने पैर पसार लिए हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ के चलते जिला कांगड़ा प्रदेश के मुकाबले सबसे ऊपर है. इस समय कोरोना संक्रमण के मामले जिला कांगड़ा में सबसे अधिक हैं, वहीं एक्टिव केसों में भी जिला आगे है.

वीरवार को कांगड़ा जिले में कोरोना से 17 लोगों की मौत

इसके अलावा बात की जाए कोरोना से मरने वालों की तो जिला कांगड़ा इसमें भी सबसे ऊपर है. वीरवार के दिन भी 612 नए मामले आए हैं तो वहीं इस बीमारी से 17 लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले संक्रमण और मृत्यु के मामले में शिमला जिला काफी समय से पहले स्थान पर रहा था, लेकिन कांगड़ा में एकदम बढ़ते संक्रमण ने शिमला को भी पीछे छोड़ दिया है. इस समय जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के 17 हजार से अधिक मामले हैं. वहीं, मौत का आंकड़ा 364 के पार है.

प्रदेश में फैले संक्रमण के 19 फीसदी मामले केवल जिला कांगड़ा से संबंधित हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ने वालों में करीब 24 प्रतिशत लोग जिला कांगड़ा के रहने वाले हैं.

प्रदेश में 17 और कांगड़ा में 25 प्रतिशत सक्रिय मामले

प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के कारण सक्रिय मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश में इस समय 17 फीसदी सक्रिय मामले हैं और जिला कांगड़ा में यह आंकड़ा काफी अधिक है. कांगड़ा में इस समय 25 फीसदी सक्रिय मामले हैं, जिस कारण रिकवरी रेट भी काफी कम हुआ है. प्रदेश में 82 और कांगड़ा में 73 प्रतिशत रिकवरी रेट कोरोना के सक्रिय मामले तेजी के बढ़ने के कारण रिकवरी रेट में कमी आई है. हिमाचल में अभी 82 प्रतिशत के करीब रिकवरी रेट है, मगर कांगड़ा में रिकवरी रेट केवल 73 फीसदी ही है. वहीं, अन्य जिलों में स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा कांगड़ा से काफी अधिक है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि इस समय कोरोना वायरस अपनी चरम सीमा पर है. इससे बचने के लिए लोगों को पहले के मुकाबले और ज्यादा सावधान और सतर्क रहना होगा. किसी भी व्यक्ति की छोटी सी लापरवाही आपके साथ आपके परिजनों को भी खतरे में डाल सकती है. इसलिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का हमेशा पालन करें.

ये भी पढ़ें: आशा कुमारी की हंस राज को दो टूक! कहा- डीएसपी कार्यालय नहीं होगा शिफ्ट

Last Updated : Apr 30, 2021, 2:38 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.