धर्मशाला: प्रदेशभर में कोविड-19 के मामलों में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है. कांगड़ा जिला की बात की जाए तो कोरोना के मामलों में हाल ही में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और लगातार जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.
नगर निगम धर्मशाला में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. मंगलवार को रेपिड एंटीजेन टेक्रिक से किए कोरोना टेस्ट में नगर निगम के 15 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके चलते निगम कार्यालय को सेनिटाइज करवाकर दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार 71 लोगों के टेस्ट करवाए गए थे, जिनमें से 15 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले नगर निगम धर्मशाला के एडिशनल कमीशनर कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके चलते नगर निगम कार्यालय में आज टेस्ट करवाए गए. जो 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें होम आइसोलेशन में भेजा गया है.
नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने बताया कि अब दो दिन बाद निगम कार्यालय खुलेगा, लेकिन उसमें भी यह देखा जाएगा कि जिन लोगों की नगर निगम में जरूरत है, उन्हें ही ऑफिस बुलाया जाए. नगर निगम कर्मियों के संपर्क में आए किसी व्यक्ति में लक्षण पाए जाते हैं तो दो दिन बाद फिर से सेंपल लिए जाएंगे.