कांगड़ा: पालमपुर प्रशासन ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के बहराइच, सरस्वती नगर और बलरामपुर जिलों से संबंधित 138 लोगों को घर के लिए रवाना किया. गरीबी प्रवासी मजदूरों के घर वापसी की खुशी आंखों में साफ झलक रही थी. हर कोई सरकार का शुक्रगुजार था कि उन्हें घर तक निशुल्क पहुंचाने के साथ-साथ रास्ते के लिए खाने का इंतजाम भी किया गया है.
प्रवासी मजदूरों ने कहा कि लगभग तीन महीने से बड़ी कठिनाई से गुजर बसर चल रही थी. लोगों का कहना था कि प्रशासन से उन्होंने घर भेजने के लिए निवेदन किया गया था. सभी हिमाचल सरकार के आभारी हैं कि उन्हें उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया जा रहा है.
वहीं, एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि कर्फ्यू के कारण इन लोगों को दिहाड़ी का काम नहीं मिल पा रहा था. प्रशासन की ओर से समय-समय पर इन लोगों के लिए राशन किट और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करवाया गया. यह सभी लोग अपने घर जाना चाहते थे.
वहीं, तहसीलदार पालमपुर वेद प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि हिमाचल सरकार के आदेश पर सरकार ने एचआरटीसी की बसों के माध्यम से ऊना जिला के अम्ब पहुंचाया गया है. यहां से सभी 138 लोग श्रमिक रेल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होंगे. उन्होंने कहा कि इन सभी लोगों को निशुल्क घरों तक पहुंचाया गया है और सभी को प्रशासन की ओर से पैकड़ फूड के पैकेट दिए गए हैं.