ETV Bharat / state

लापरवाही: सरकारी पैसे की बर्बादी, पत्थर में तब्दील हुईं सीमेंट की 130 बोरियां - हरिपुर पंचायत प्रशासन की लापरवाही

सरकार के विकास कार्यों में कहीं मटेरियल के प्रयोग में कंजूसी बरती जाती है, तो कहीं लाखों के सरकारी मटेरियल की बर्बादी हो रही है. प्रशासन की ऐसी ही लापरवाही ज्वालामुखी के विकास खंड देहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिपुर में सामने आई है.

पंचायत प्रशासन की लापरवाही से खराब हुआ सीमेंट.
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 8:47 AM IST

ज्वालामुखी: विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी की ग्राम पंचायत हरिपुर के वार्ड नंबर तीन में करीब 130 बोरी सरकारी सीमेंट खराब हो गया है. सरकार ने ये सीमेंट पंचायत के विकास कार्यों के लिए दिया था, लेकिन समय पर उपयोग न होने के चलते सीमेंट अब पत्थर बन चुका है.

cement deteriorated in Haripur Panchayat
पंचायत प्रशासन की लापरवाही से खराब हुआ सीमेंट.

पंचायत प्रशासन की लापरवाही के चलते सीमेंट पंचायत के रामचन्द्र मंदिर के पास एक ऐसे भवन में रखा गया है, जहां खिड़कियां-दरवाजे तक नहीं लगवाए गए हैं. ऐसे में सरकारी संपत्ति की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

स्थानीय निवासी सुधीश अवस्थी व शिव कुमार का कहना है कि पंचायत प्रशासन की लापरवाही से सरकार को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने विकास खंड अधिकारी देहरा से मौके पर आकर स्थिति का जायजा लेने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले में पंचायत प्रधान हरिपुर रेखा चौधरी ने ज्यादा कुछ नहीं बताया. उन्होंने ये कहकर बात टाल दी की ऐसा कुछ नहीं है, सीमेंट ठीक है.

ज्वालामुखी: विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी की ग्राम पंचायत हरिपुर के वार्ड नंबर तीन में करीब 130 बोरी सरकारी सीमेंट खराब हो गया है. सरकार ने ये सीमेंट पंचायत के विकास कार्यों के लिए दिया था, लेकिन समय पर उपयोग न होने के चलते सीमेंट अब पत्थर बन चुका है.

cement deteriorated in Haripur Panchayat
पंचायत प्रशासन की लापरवाही से खराब हुआ सीमेंट.

पंचायत प्रशासन की लापरवाही के चलते सीमेंट पंचायत के रामचन्द्र मंदिर के पास एक ऐसे भवन में रखा गया है, जहां खिड़कियां-दरवाजे तक नहीं लगवाए गए हैं. ऐसे में सरकारी संपत्ति की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

स्थानीय निवासी सुधीश अवस्थी व शिव कुमार का कहना है कि पंचायत प्रशासन की लापरवाही से सरकार को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने विकास खंड अधिकारी देहरा से मौके पर आकर स्थिति का जायजा लेने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले में पंचायत प्रधान हरिपुर रेखा चौधरी ने ज्यादा कुछ नहीं बताया. उन्होंने ये कहकर बात टाल दी की ऐसा कुछ नहीं है, सीमेंट ठीक है.

Intro:उपयोग न होने के कारन पत्थर पत्थर बनी सीमेंट की 130 बोरियां

ग्राम पंचायत हरिपुर में सामने आया मामला
राम चन्द्र मंदिर के पास एक भवन में खुले में पड़ा है सीमेंटBody:
ज्वालामुखी।
विकास खंड देहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिपुर मैं लगभग 130 बोरी सरकारी सीमेंट के खराब होने का मामला प्रकाश मैं आया है । दरअसल ग्राम पंचायत हरिपुर के वार्ड नंबर तीन मैं एक सौ तीस के करीब बोरी सरकारी सीमेंट जो की विकास कार्यों के लिए सरकार द्वारा दिया गया था ये सीमेंट समय पर उपयोग न होने के कारन पत्थर का रूप धारण कर चूका है । ये ही नहीं ये सीमेंट राम चन्द्र मंदिर के पास एक भवन मैं खुले मैं पड़ा हुआ है जिस भवन मैं ये सीमेंट रखा हुआ है उसके खिड़कियां दरवाजे भी नहीं हैं । ऐसे मैं सरकारी सम्पति की सुरक्षा पर भी सवालिया निन खड़ा हो रहा है ।

स्थानीय निवासी सुधीश अवस्थी व शिव कुमार का कहना है की ये सरकारी धन का दुरूपयोग है । जिस से सरकार को हजारों रुपये का नुक्सान हुआ है । उन्होंने विकास खंड अधिकारी देहरा व प्रशासन से मांग की है की मौके पर आकर स्थिति का जायजा लिया जाये की क्या ये सीमेंट उपयोग लायक रहा है या नहीं । अगर ये सीमेंट खराब हो चूका है तो क्यों हुआ इसकी जांच करवा कर उचित करवाई अमल मैं लै जाये । इस बारे पंचायत प्रधान हरिपुर रेखा चौधरी से बात की तो उन्होंने बताया की ऐसा कुुुछ नहीं है सीमेंट ठीक है ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.