ज्वालामुखी: विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी की ग्राम पंचायत हरिपुर के वार्ड नंबर तीन में करीब 130 बोरी सरकारी सीमेंट खराब हो गया है. सरकार ने ये सीमेंट पंचायत के विकास कार्यों के लिए दिया था, लेकिन समय पर उपयोग न होने के चलते सीमेंट अब पत्थर बन चुका है.
पंचायत प्रशासन की लापरवाही के चलते सीमेंट पंचायत के रामचन्द्र मंदिर के पास एक ऐसे भवन में रखा गया है, जहां खिड़कियां-दरवाजे तक नहीं लगवाए गए हैं. ऐसे में सरकारी संपत्ति की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
स्थानीय निवासी सुधीश अवस्थी व शिव कुमार का कहना है कि पंचायत प्रशासन की लापरवाही से सरकार को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने विकास खंड अधिकारी देहरा से मौके पर आकर स्थिति का जायजा लेने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले में पंचायत प्रधान हरिपुर रेखा चौधरी ने ज्यादा कुछ नहीं बताया. उन्होंने ये कहकर बात टाल दी की ऐसा कुछ नहीं है, सीमेंट ठीक है.