धर्मशाला: कांगड़ा जिले के धर्मशाला में एक स्कूली छात्रा का शव संदिग्ध हालत में मिला है. थाना धर्मशाला के तहत आने वाले फतेहपुर के पास ये छात्रा किराये के मकान में रहती थी. जिसका शव पुलिस को संदिग्ध हालत में कमरे से मिला है. जानकारी के मुताबिक 12वीं की छात्रा लाहौल स्पीति की रहने वाली है और धर्मशाला में पढ़ती थी. यहां वो एक किराए के घर में रहती थी.
दरअसल 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा दो दिन से ट्यूशन पढ़ने नहीं गई थी. जिसके बाद ट्यूशन टीचर ने छात्रा के मकान मालिक को फोन करके उसके बारे में पूछा. जिसके बाद मकान मालिक और पड़ोसियों ने छात्रा का कमरा बंद पाय और इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोला तो छात्रा का शव मिला. पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और कमरे से जरूरी साक्ष्य जुटाए.
"स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. छात्रा अपने कमरे में मृत मिली. कमरे को देखकर लगता है कि वहां कुछ और लोग भी मौजूद थे. मामला हत्या से जुड़ा लग रहा है, फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. मौके से एक फोन मिला है और मामले से जुड़े संदिग्धों से पूछताछ हो रही है. जल्द ही मामले को सुलझाया जाएगा"- शालिनी अग्निहोत्री, एसपी, कांगड़ा
पुलिस के मुताबिक पहली नजर में मामला हत्या का लग रहा है. पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू करते हुए कुछ लोगों को भी पूछताछ के लिए पकड़ा है. छात्रा के परिजन भी धर्मशाला पंहुच गए हैं. 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा की उम्र 18 साल बताई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धर्मशाला अस्पताल भेज दिया है. जांच को आगे बढ़ाने के लिए पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ऊना में उद्योगपति ने कामगार को मारी गोली, पुलिस ने कार से बरामद की लाश